Sunday, December 27, 2020
छिन्नमस्तिका मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा मंदिर में 67 साल पहले ब्रह्मलीन सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी की अध्यक्षता में महामाई की विशाल मूर्ति की स्थापना की गई थी जिसमें संतो महंतों भक्तों महामाई के सेवादारों और महिला कीर्तन मंडल ने मिलकर इस मंदिर को पाई पाई इकट्ठा कर मंदिर को विशाल रूप दिया जिसमें भक्तों की तरफ से शिव मंदिर की मूर्ति स्थापना की गई महामाई का चांदी का विशाल शतर और बिजली जाने पर जनरेटर की सुविधा के इलावा मंदिर को साफ स्वस्थ और छिन्नमस्तिका मंदिर और शिव मंदिर को एयर कंडीशन किया गया और श्रद्धालुओं ने आरती के लिए इलेक्ट्रॉनिक ढोल नगाड़े और शाम को रोजाना आरती का प्रबंध किया गया इसी के तहत आज सुबह सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर मंदिर को साफ सफाई का अभियान चलाया इस सफाई अभियान में सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर सेवा की 1 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी और 15 जनवरी को मां शीतला की मूर्ति स्थापना की जाएगी और झंडा लहराने की रसम सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी और ज्ञान बहन जी करेंगे हवन के उपरांत रात को महामाई का जागरण और अटूट भंडारा किया जाएगा
जय श्री राधा रमणश्री राधा रमण संकीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान नवांशहर परिवार के सभी सदस्यों को ये जानकर बहुत खुशी होगी कि श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल द्वारा मासिक संकीर्तन जो दो रविवार किया जाएगा इस संकीर्तन की शुरुआत आज शाम ठीक 7:00 बजे श्री गीता भवन मंदिर में की जा रही है आप सभी सदस्यों से निवेदन है कि आप भी आए और अपने परिवार को भी साथ लाएं और अपने दोस्त मित्रों को भी मैसेज संदेश सेंड करें संकीर्तन हर 15 दिन बाद किया जाएगा। आज ठीक 7:00 बजे संकीर्तन शुरू होगा।राधा रानी का आशीर्वाद पाएं राधा रानी सबकी मुरादें पूरी करती हो झोलियां भर्ती है 🚩जय श्री राधे कृष्णा🚩 कृपा समय पर आए। धन्यवाद
Subscribe to:
Comments (Atom)