Tuesday, November 16, 2021

राकेश कौड़ा को कौड़ा बिरादरी का प्रधान सर्वसम्मिति से नियुक्त किया फगवाड़ा(Anand Tv) कोड़ा खानदान की एक अहम वार्षिक मीटिंग का आयोजन सतिधाम में किया गया सर्वप्रथम समस्त उपस्थित कौड़ा परिवार सती माँ सतवंती उत्तम सती जी के दरवार में नतमस्तक हुए बैठक दौरान अहम फैसले लेते हुए नई करजुकारी कार्यकरणी की रचना की गई जिसमें सर्वसम्मिति से राकेश कौड़ा को प्रधान नियुक्त किया गया उनका नाम रमेश कौड़ा व के.के.कौड़ा ने प्रपोज किया व सरप्रस्त मनोहरलाल कौड़ा ने सहमति जताई व उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई राकेश कौड़ा ने आपने सम्भोधन में कहा वो समस्त कौड़ा खानदान द्वारा दी गई जिम्मेदारी को तहदिल से कार्य करेंगे एवँ सम्पूर्ण निष्ठा के साथ ही सभी प्रकार के पूजन अथवा कार्यक्रमो को सभी को साथ लेकर करेंगे सतिधाम चूँकि कौड़ा खानदान की आस्था का प्रतीक है इस लिए सभी कौड़ा परिवारों के सदस्यों को साथ लेकर ही चलेंगे इस मौके सरप्रस्त मनोहरलाल कौड़ा, जनरल सैक्टरी सुशील कौड़ा,कोषाध्यक्ष रमेश कौड़ा के साथ साथ समस्त कोर कमेटी की भी घोषणा कर जिमेदारिया भी सौंपी गई कमेटी ने अहम फैसला लेते हुए ये भी तह किया आगामी वार्षिक सतिधाम पर मेला 27 फरवरी 2022 रविवार को लगाया जाएगा। इस मौके राकेश कौड़ा रमेश कौड़ा,सुशील कौड़ा,मनोहरलाल कौड़ा,शिव कौड़ा पत्रकार,रजिंदर कौड़ा, डॉ कमल कौड़ा,अनूप कौड़ा,रूबल कौड़ा,राहुल कौड़ा,साहिल कौड़ा,तुषार कौड़ा,सोनू कौड़ा,विक्की कौड़ा,चन्द्र कौड़ा,विक्रांत कौड़ा,बूटा राम कौड़ा,अमित कौड़ा,रमन कौड़ा,राजू कौड़ा,सोनू कौड़ा,विक्रांत कौड़ा,प्रदीप कौड़ा,वरियाम कौड़ा,कृष्ण कौड़ा,कर्ण कौड़ा,पंकज कौड़ा व अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।