Tuesday, November 16, 2021
राकेश कौड़ा को कौड़ा बिरादरी का प्रधान सर्वसम्मिति से नियुक्त किया फगवाड़ा(Anand Tv) कोड़ा खानदान की एक अहम वार्षिक मीटिंग का आयोजन सतिधाम में किया गया सर्वप्रथम समस्त उपस्थित कौड़ा परिवार सती माँ सतवंती उत्तम सती जी के दरवार में नतमस्तक हुए बैठक दौरान अहम फैसले लेते हुए नई करजुकारी कार्यकरणी की रचना की गई जिसमें सर्वसम्मिति से राकेश कौड़ा को प्रधान नियुक्त किया गया उनका नाम रमेश कौड़ा व के.के.कौड़ा ने प्रपोज किया व सरप्रस्त मनोहरलाल कौड़ा ने सहमति जताई व उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई राकेश कौड़ा ने आपने सम्भोधन में कहा वो समस्त कौड़ा खानदान द्वारा दी गई जिम्मेदारी को तहदिल से कार्य करेंगे एवँ सम्पूर्ण निष्ठा के साथ ही सभी प्रकार के पूजन अथवा कार्यक्रमो को सभी को साथ लेकर करेंगे सतिधाम चूँकि कौड़ा खानदान की आस्था का प्रतीक है इस लिए सभी कौड़ा परिवारों के सदस्यों को साथ लेकर ही चलेंगे इस मौके सरप्रस्त मनोहरलाल कौड़ा, जनरल सैक्टरी सुशील कौड़ा,कोषाध्यक्ष रमेश कौड़ा के साथ साथ समस्त कोर कमेटी की भी घोषणा कर जिमेदारिया भी सौंपी गई कमेटी ने अहम फैसला लेते हुए ये भी तह किया आगामी वार्षिक सतिधाम पर मेला 27 फरवरी 2022 रविवार को लगाया जाएगा। इस मौके राकेश कौड़ा रमेश कौड़ा,सुशील कौड़ा,मनोहरलाल कौड़ा,शिव कौड़ा पत्रकार,रजिंदर कौड़ा, डॉ कमल कौड़ा,अनूप कौड़ा,रूबल कौड़ा,राहुल कौड़ा,साहिल कौड़ा,तुषार कौड़ा,सोनू कौड़ा,विक्की कौड़ा,चन्द्र कौड़ा,विक्रांत कौड़ा,बूटा राम कौड़ा,अमित कौड़ा,रमन कौड़ा,राजू कौड़ा,सोनू कौड़ा,विक्रांत कौड़ा,प्रदीप कौड़ा,वरियाम कौड़ा,कृष्ण कौड़ा,कर्ण कौड़ा,पंकज कौड़ा व अन्य उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
No comments:
Post a Comment