Friday, January 15, 2021

🚩🚩🚩🚩मां छिन्नमस्तिका मंदिर में 15 जनवरी 2021 को आज सुबह 5:30 बजे श्रद्धालु, भक्तों, संतों, महंतों, मोहल्ला वासियों, शहरवासियों ,ने नगर परिक्रमा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया प्रभात फेरी कटहरा चौक ,मोती बाजार, नीमा वाला चौक, डडल मोहल्ला, मेहली गेट ,खलवारा गेट ,चौड़ा खू मंदिर ,बंसा बाजार, गौशाला बाजार, से होते हुए श्री सिंदूरा मंदिर पहुंची🚩🚩🚩सिंदूरा मंदिर से ब्रह्मलीन सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में उठा कर निर्मला देवी जी के आशीर्वाद से ज्ञान जी, जनक जी ,रमा जी ,संतोष जी, संतो, महंतों ,भक्तों ,श्रद्धालुओं के साथ छिन्नमस्तिका मंदिर के लिए रवाना हुए ढोल नगारा बाजे के साथ श्रद्धालु नाचते गाते पटाखे चलाते मंदिर पहुंचे मां शीतला माता का श्रृंगार श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्यों ने किया सभी शहर वासियों ने फूलों की वर्षा की ऐसे लग रहा था जैसे चिंतपूर्णी महामाई के दरबार पर मेले लगते हैं जगह-जगह लड्डू चिप्स कुरकुरे पॉपकॉर्न लोगों ने श्रद्धालुओं को दिए पूरा फगवाड़ा शहर भक्ति मेंय रंग मैं रंग गया 🙏🚩प्रभात फेरी का पूरा लाइव टेलीकास्ट आनंद डीजी केबल द्वारा किया गया🚩🙏मंदिर प्रांगण में झंडा लहराने के उपरांत नोटों की वर्षा हुई और श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर महा माई के दरबार से अपनी मुरादें मांगी 🚩🚩ज्ञान जी ने प्रवचन देते हुए कहा महामाई जिन भक्तों को को सेवा देती है उसी से ही वे अपने कार्य पूरे करवाती है उन्होंने कहा कि दुष्ट प्रीति रखने वालों को भी महामाई सद्बुद्धि दे इसके उपरांत जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने महामाई के भंडारे का आनंद लिया सभी भक्तों को आज के शुभ दिवस की लख लख बधाइयां 🚩🚩🚩🚩🚩लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का

Wednesday, January 13, 2021

🚩🙏जय मां छिन्नमस्तिका🚩🙏 जय मां शीतला माता15 जनवरी को सुबह 5:30 से नगर परिक्रमा के बाद सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी के आशीर्वाद से बहन ज्ञान जी बहन जनक जी बहन संतोष जी बहन रमा जी झंडा लहराएंगे🚩🚩🚩🚩🚩🚩15 जनवरी को मां शीतला का श्रृंगार देखने योग्य होगा🚩15 जनवरी को हवन यज्ञ किया जाएगा🚩15 जनवरी रात 8:00 बजे महामाई का जागरण अटूट भंडारा श्रद्धालुओं की तरफ से किया जाएगा🙏🙏आप सभी से निवेदन हैं की महामाई के विशाल प्रोग्राम में हाजिरी लगाएं और मुंह मांगी मुरादे पाए मां सबकी मुरादें पूरी करती है और दुष्टों का नाश करती हैंनिवेदन कर्ता🙏🙏🙏सभी संत महंत श्रद्धालु सेवादार मोहल्ला वासी 🚩🚩जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार की जय🚩🚩

Friday, January 8, 2021

छिन्नमस्तिका मंदिर 2 माघ मूर्ति स्थापना दिवस की 9 वी प्रभात फेरी चावला परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में की गई संतो महंतों सेवादारों श्रद्धालुओं ने मिलकर महामाई का गुणगान किया 15 जनवरी को महामाई मां शीतला की मूर्ति स्थापना की जाएगी 15 जनवरी को सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी बहन ज्ञान जी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेंगे रात को जागरण और भंडारा लगाया जाएगा सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचे जय माता दी

छिन्नमस्तिका मंदिर 2 माघ मूर्ति स्थापना दिवस की 8 वी प्रभात फेरी नरेश प्रभा सागर मानिक मल्होत्रा परिवार तरफ से हौंडा मोहल्ला में मल्होत्रा निवास स्थान पर की गई संतो महंतों सेवादारों श्रद्धालुओं ने मिलकर महामाई का गुणगान किया 15 जनवरी को महामाई मां शीतला की मूर्ति स्थापना की जाएगी 15 जनवरी को सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी बहन ज्ञान जी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेंगे रात को जागरण और भंडारा लगाया जाएगा सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचे जय माता दी

Monday, January 4, 2021

छिन्नमस्तिका मंदिर 2 माघ मूर्ति स्थापना दिवस की पांचवी प्रभात फेरी कीमती लाल फूल परिवार की तरफ से मंदिर प्रांगण में की गई संतो महंतों सेवादारों श्रद्धालुओं ने मिलकर महामाई का गुणगान किया 15 जनवरी को महामाई मां शीतला की मूर्ति स्थापना की जाएगी 15 जनवरी को सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी बहन ज्ञान जी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेंगे रात को जागरण और भंडारा लगाया जाएगा सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचे जय माता दी

छिन्नमस्तिका मंदिर 2 माघ मूर्ति स्थापना दिवस की चौथी प्रभात फेरी माता सत्या देवी मंदिर में की गई संतो महंतों सेवादारों श्रद्धालुओं ने मिलकर महामाई का गुणगान किया 15 जनवरी को महामाई मां शीतला की मूर्ति स्थापना की जाएगी 15 जनवरी को सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी बहन ज्ञान जी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेंगे रात को जागरण और भंडारा लगाया जाएगा सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचे जय माता दी

Saturday, January 2, 2021

नव वर्ष का आगमन धर्म प्रचार के साथ ( राधारमण स कीर्तन मंडल एवं सामाजिक संस्था )राधारमण स कीर्तन मंडल एवं समाजिक संस्था की ओर से गीता भवन मंदिर नवा शहर में मंदिर परिसर में नव वर्ष के उपलक्ष में नव वर्ष 2021 धर्म प्रचार और दुनिया की सुख समृद्धि के लिए महिला सकीर्तन मंडल और राधा रमण सकीर्तन मंडल के राजेश अरोड़ा और प्रदीप जोशी ने सभी मेंबरों को साथ लेकर आयोजन किया राधारमण स कीर्तन मंडल एवं सामाजिक संस्था के प्रेस सेक्टरी प्रदीप आनंद ने कहा वर्ष 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए और 2020 की पुरानी यादों को भुला कर सभी देशवासियों की तंदुरुस्ती की कामना की ! प्रवेश वोहरा ने हरि नाम का महामंत्र उच्चारण कर प्रारंभ किया कालिया ने गणेश वंदना गाकर सुरेश गौतम ने भजन वृंदावन बुला लो मुझे सांवरिया हाथ पकड़ और हरि नाम के भजनों से श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया महिला सकीर्तन मंडल द्वारा बधाई हो बधाई हो के भजनों से नव वर्ष 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए राधा रानी और कृष्ण कन्हैया से अरदास की उप प्रधान जगमोहन नंदा ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया और कहा कि इतनी सर्दी में भी भक्तों ने सकीर्तन में हाजिरी लगाई परमात्मा इन सब की मनोकामना पूरी करें इस अवसर पर जगमोहन नंदा इंद्रजीत लड़ाईया ,राजेश अरोड़ा ,प्रवेश वोहरा ,प्रदीप जोशी, प्रदीप आनंद ,रितेश बजाज , राजेश बोहरा, नरेंद्र कालिया ,सुरेश गौतम, सुनील जोशी, मानिक तनेजा, पंडित जयाप्रकाश ,और महिला संकीर्तन मंडल की सभी महिलाएं हाजिर हुई और कीर्तन के उपरांत भंडारा भी लगाया गया

Friday, January 1, 2021

छिन्नमस्तिका मंदिर 2 माघ मूर्ति स्थापना दिवस की दूसरी प्रभात फेरी प्रेम सचदेवा सोनू सचदेवा के द्वारा मंदिर प्रांगण में की गई संतो महंतों सेवादारों श्रद्धालुओं ने मिलकर महामाई का गुणगान किया 15 जनवरी को महामाई मां शीतला की मूर्ति स्थापना की जाएगी 15 जनवरी को सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी के शिष्य निर्मला देवी जी बहन ज्ञान जी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेंगे रात को जागरण और भंडारा लगाया जाएगा सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचे जय माता दी

छिन्नमस्तिका मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा में संतो महंतों सेवादारों मोहल्ला वासियों की तरफ से श्रद्धालुओं की तरफ से 1 जनवरी से 15 जनवरी सुबह 5:30 से 8:00 तक पहली प्रभारी आनंद परिवार के घर में मनाई गई 15 जनवरी को ब्रह्मलीन सरपरस्त चेयरमैन श्री सिंदूरा देवी जी की शिष्य निर्मला देवी जी बहन ज्ञान जी की अध्यक्षता में झंडा चढ़ाने की रस्म और मां शीतला माता की मूर्ति स्थापना की जाएगी रात को महामाई का जागरण और अटूट भंडारा लगाया जाएगा सभी श्रद्धालु महामाई से मुंह मांगी मुरादें पाने के लिए जरूर आएं महामाई सबकी मुरादें पूरी करती हैं और दुष्टों का नाश करती है जय माता दी

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।