Wednesday, April 14, 2021
श्री बाबा लाल दयाल मंदिर कमेटी रजिस्टर्ड होशियापुर रोड फगवाड़ा मंदिर के चेयरमैन श्री कीमती लाल आनंद की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया चेयरमैन ने अपनी कार्य करनी को आगे बढ़ाते हुए 2 साल के लिए इस मीटिंग में सर्वसम्मति से विकास कोछड़ को मंदिर का प्रधान सतीश भाटिया को उप प्रधान सुरेंद्र बिग को सेक्टरी रमन वधावन जॉइंट सक्ट्री और अजय सोनी को सलाहकार बनाया गया चेयरमैन ने कहा श्री बाबा लाल दयाल जी के आशीर्वाद से आने वाले समय में गुरु भक्तों को गुरु चरणों के साथ गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा को आगे बढ़ाना है उन्होंने इस नई टीम से भी उपेक्षा की कि धार्मिक कार्यों को बढ़ चढ़कर आगे बढ़ाएं
Tuesday, April 13, 2021
Sunday, April 11, 2021
श्री कीमती लाल आनंद बने श्री बाबा लाल दयाल मंदिर रजिस्टर्ड कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैनश्री बावा लाल दयाल मंदिर कमेटी होशियारपुर रोड फगवाड़ा में मंदिर कमेटी की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में श्री कीमती लाल आनंद की 2 साल की प्रधान की अच्छी कारगुजारी को देखकर उन्हें मंदिर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया और विकास को प्रधान नियुक्त किया गया जिगर जोग है कि कीमती लाल आनंद ने अपने 2 साल के कार्यकाल में मंदिर में अधिक से अधिक धार्मिक कार्यों का आयोजन किया और गुरु प्रेमी संगत को श्री ध्यानपुर बाबा लाल जी दरबार में सेवा करने का अवसर भी प्रदान किया उनके कार्यकाल में मंदिर का एक-एक पैसा धार्मिक कार्यों के इलावा मंदिर कमेटी में जमा करवायाश्री कीमती लाल लाल आनंद ने बताया कि उनका उद्देश्य गुरु सेवकों को धर्म प्रचार में ज्यादा से ज्यादा श्री बावा लाल दयाल महाराज जी के चरणों में उनकी सेवा में जोड़ना है श्री बावा लाल दयाल जी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं
Subscribe to:
Comments (Atom)