Wednesday, April 14, 2021

नवाशहर नगर कौंसिल के कांग्रेस पार्टी के प्रधान बने सचिन दीवाननवांशहर नगर कौंसिल के चुनाव में जीत हासिल कर काउंसलर बने सचिन दीवान बने नगर कौंसिल नवा शहर के प्रधान आनंद टीवी की तरफ से उनको और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई

श्री बाबा लाल दयाल मंदिर कमेटी रजिस्टर्ड होशियापुर रोड फगवाड़ा मंदिर के चेयरमैन श्री कीमती लाल आनंद की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया चेयरमैन ने अपनी कार्य करनी को आगे बढ़ाते हुए 2 साल के लिए इस मीटिंग में सर्वसम्मति से विकास कोछड़ को मंदिर का प्रधान सतीश भाटिया को उप प्रधान सुरेंद्र बिग को सेक्टरी रमन वधावन जॉइंट सक्ट्री और अजय सोनी को सलाहकार बनाया गया चेयरमैन ने कहा श्री बाबा लाल दयाल जी के आशीर्वाद से आने वाले समय में गुरु भक्तों को गुरु चरणों के साथ गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा को आगे बढ़ाना है उन्होंने इस नई टीम से भी उपेक्षा की कि धार्मिक कार्यों को बढ़ चढ़कर आगे बढ़ाएं

Sunday, April 11, 2021

श्री कीमती लाल आनंद बने श्री बाबा लाल दयाल मंदिर रजिस्टर्ड कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैनश्री बावा लाल दयाल मंदिर कमेटी होशियारपुर रोड फगवाड़ा में मंदिर कमेटी की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में श्री कीमती लाल आनंद की 2 साल की प्रधान की अच्छी कारगुजारी को देखकर उन्हें मंदिर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया और विकास को प्रधान नियुक्त किया गया जिगर जोग है कि कीमती लाल आनंद ने अपने 2 साल के कार्यकाल में मंदिर में अधिक से अधिक धार्मिक कार्यों का आयोजन किया और गुरु प्रेमी संगत को श्री ध्यानपुर बाबा लाल जी दरबार में सेवा करने का अवसर भी प्रदान किया उनके कार्यकाल में मंदिर का एक-एक पैसा धार्मिक कार्यों के इलावा मंदिर कमेटी में जमा करवायाश्री कीमती लाल लाल आनंद ने बताया कि उनका उद्देश्य गुरु सेवकों को धर्म प्रचार में ज्यादा से ज्यादा श्री बावा लाल दयाल महाराज जी के चरणों में उनकी सेवा में जोड़ना है श्री बावा लाल दयाल जी सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।