Wednesday, July 14, 2021

श्री संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य मान मुनि जी महाराज के आशीर्वाद से गीता भवन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में श्री राधा रमण स कीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संस्था और महिला संकीर्तन मंडल गीता भवन मंदिर के सहयोग से मंदिर के प्रांगण में जय श्री राम जय हनुमान के जयकारो से ब्रह्म भोज के बाद लंगर लगाया गया महिला संकीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन किया गया और हनुमान चालीसा का उच्चारण किया "संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा" हनुमान जी सभी के संकट दूर करते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया इस अवसर पर इंद्रजीत लड़ाईया, प्रदीप जोशी, जगमोहन नंदा, प्रदीप आनंद, प्रवेश वोहरा, राजेश अरोड़ा, इंद्रजीत कालिया ,विनोद अरोड़ा ,रितेश बजाज, विकी दुआ ,बीबी सोहन देवी, शीला रानी, शुभ लड़ाईया ,,मधु जोशी सीता देवी ,सुनीता लड़ाईया ,राधा रानी ,नरेंद्र गौतम, सुरेश गौतम, सविता, प्रवीन चोपड़ा, सुनीता सुधीर, मीनाक्षी , के इलावा राधा रमण कीर्तन मंडल एवं महिला कीर्तन मंडल के सदस्य हाजिर हुए

Sunday, July 11, 2021

गीता भवन मंदिर नवाशहर में संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति स्थापितमहिला संकीर्तन मंडल नवाशहर और राधारमण सकीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के सहयोग से गीता भवन मंदिर नवांशहर में संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की गई पूजा अर्चना हवन यज्ञ और विधि विधान एवं पंडितों द्वारा मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठा के अनुसार मंदिर प्रांगण में श्रीराम के जयकारों से हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया गया पिछले 3 दिनों से लगातार शहर के जन गण माननीय व्यक्तियों द्वारा पूजा अर्चना की गई संकट मोचन हनुमान जी सभी के संकट दूर करते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैंगीता भवन मंदिर नवांशहर श्री मान मुनि जी महाराज के आशीर्वाद से महिला संकीर्तन मंडल के सहयोग से श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना 11 तारीख को की गई महिला कीर्तन मंडल ने सप्ताहिक कीर्तन द्वारा विशेष सहयोग मधु जोशी परिवार, सीता रानी परिवार ,सुनीता लड़ोया परिवार, शुभ लड़ोया परिवार और महिला द्वारा कीर्तनकर इकट्ठा कि राशि का इसमें उपयोग किया गया से इस संबंध में 1:00 बजे मूर्ति स्थापना के बाद अटूट लंगर लगाया गया और महिला कीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन किया गया जोशी ने बताया की 14 तरीक को विशाल भंडारा लगाया जाएगा इस अवसर पर श्री मान मुनि जी महाराज गीता भवन मंदिर पंडित शिवरतन, विकी दुआ, इंद्रजीत लड़ाईया, प्रदीप जोशी ,जगमोहन नंदा ,नरेंद्र कालिया, प्रदीप आनंद, माधवानंद ,सुरेश गौतम, मोहनलाल ,प्रवेश बोरा, रितेश बजाज, अनुराधा चोपड़ा, सुनीता ,मधु जोशी, सीता देवी, नरेंद्र कुमार ,शुभ लड़ोया, के इलावा राधारमण सकीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के मेंबर महिला कीर्तन मंडल की सदस्य हाजिर हुई

Friday, July 9, 2021

गीता भवन मंदिर नवा शहर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना 11 तारीख कोगीता भवन मंदिर नवांशहर श्रीमान मुनि जी महाराज के आशीर्वाद से महिला संकीर्तन मंडल के सहयोग से श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना 11 तारीख को की जाएगी महिला कीर्तन मंडल ने सप्ताहिक कीर्तन द्वारा विशेष सहयोग मधु जोशी परिवार, सीता रानी परिवार ,सुनीता लड़ोया परिवार, शुभ लड़ोया परिवार और महिला द्वारा कीर्तनकर इकट्ठा कि राशि का इसमें उपयोग किया गया से इस संबंध में पूजा अर्चना 9 तारीख को सीता देवी नरेंद्र कुमार परिवार , द्वारा पंडित शिवरतन दोबारा जल अभिषेक किया गया श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा लगातार तीन दिन की जाएगी और 11 तारीख 1:00 बजे पूजा अर्चना के बाद मूर्ति स्थापना की जाएगी और अटूट लंगर लगाया जाएगा और महिला कीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन किया जाएगा सभी शहर वासियों को इस धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिए महिला सकीर्तन मंडल द्वारा निवेदन किया गया प्रदीप जोशी ने बताया की 14 तरीक को विशाल भंडारा लगाया जाएगा इस अवसर पर श्री मान मुनि जी महाराज गीता भवन मंदिर पंडित शिवरतन इंद्रजीत लड़ाईया प्रदीप जोशी नरेंद्र कालिया अनुराधा चोपड़ा सुनीता मधु जोशी सीता देवी नरेंद्र कुमार शुभ लड़ो या के इलावा महिला कीर्तन मंडल की सदस्य हाजिर हुई

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।