Tuesday, August 17, 2021
फगवाड़ा (आनंद टीवी) छिन्न मस्तिका लंगर कमिटी फगवाड़ा एवम जय माता दी धार्मिक कमिटी फगवाड़ा द्वारा सावन मेला अष्टमी के उपलक्ष्य में होशियार पर रोड फगवाड़ा पर 15 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक तक महारानी का भंडारा लगाया गया ज्योति पूजन बिट्टू बजाज एवं श्रीमती सीमा बजाज द्वारा दिया गया इस उपलक्ष में अरुण रसीला फगवाड़ा वाले एवं शिव मंदिर महिला संकीर्तन मंडल द्वारा द्वारा महारानी की महिमा का गुणगान किया गया इस भंडारे में फगवाडा कांग्रेसी विधायक सरदार बलविंदर सिंह धारीवाल जतिंद्र बोबी रामपाल उप्पल जतिंद्र व्रमानी ताजिंद्र बावा शंकर झांजी इंद्र खुराना आदि ने विशेष रूप से हाजरी लगवाई इस अवसर पर कमिटी मेंब्रो इंदरजीत कालरा बलराज कालरा राजू बजाज रोहित गुप्ता अरुण धीर रमन छाबड़ा अनुज मदान राजेश शर्मा दविंद्र बिल्ला अमित कपूर बॉबी अरोरा संजीव खुराना संजीव गाबा नीटा विज अमित वर्मा जोनी जी साहिल भंबरी मानव कोडा गौरव चोपड़ा खुशदीप खुराना आदि ने भगतो की सेवा की
Subscribe to:
Comments (Atom)