Wednesday, February 9, 2022
भाजपा के पक्ष में तरुण चुघ,सोमप्रकाश व सांपला ने की बार एसोसिएशन से बैठक,मांगा समर्थन फगवाड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) फगवाडा़ से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश व भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की अगुवाई में फगवाडा़ के बार एसोसिएशन के सदस्यों से चुनाव संबंधी बैठक की गई । चुनाव संबंधी बैठक का आयोजन एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु पराशर की अगुवाई में किया गया ।हिमांशु पराशर ने वकीलों को आ रही मुश्किलों से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला व अन्य नेताओं को आगवत करवाया। उन्होंने कहा कि कई बार राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस द्वारा उन्हें परेशान भी किया जाता है व वकीलों पर पुलिस द्वारा गलत मामले भी दर्ज किए जाते है। बैठक को संबोधित करते हुए विजय सांपला ने कहा कि अगर फगवाडा़ से वोटर उन्हें वोट डाल जीताकर विधानसभा में भेजते है तो फगवाडा़ में ऐसी गलत नीतियों पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद फगवाडा़ क्षेत्र का बिना भेदभाव विकास करवाया जाएगा। सांपला ने कहा कि चुनाव प्रचार में जो वायदे वह जनता के साथ करेंगे उन्हें सरकार आने पर एक एक कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।वहीं चुघ व मंत्री सोमप्रकाश ने वकीलों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने सभी सदस्यों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। फगवाड़ा में चुनाव संबंधी बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ।साथ है केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश,तरुण चुघ व अन्य।
Subscribe to:
Comments (Atom)