Monday, December 30, 2019
छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौंक में 2 माघ , 66वां में मूर्ति स्थापना दिवस के संबंध में मंदिर के सरपरस्त ब्रह्मलीन श्री गुरु महाराज सिंदूरा देवी जी मंदिर की सरपरस्ती में मोहल्ला निवासी,हिंदू जत्थेबंदियों तथा मंदिर श्रद्धालुयों की ओर से इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुयो का एक वफद एसडीएम फगवाड़ा को मिला। जिसके संबंध में पिछले सालो की तरह इस साल भी मनाए जा रहे कार्यक्रम रूपरेख संवबंधी अवगत करवाया। तथा फगवाड़ा छिन्नमस्तिका मंदिर में कमेटी भंग होने की सूरत में आर्व्जबर लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। कौंसलर राम पाल उप्प्ल , पूर्व कौंसलर कुसुम शर्मा , मोहल्ला निवासी सुरेंद्र मोहन दुग्गल, शिव उप्पल ने बताया छिन्न मस्तिका मंदिर श्री गुरु महाराज सिंदूरा देवी जी मंदिर की सरपरस्ती में चल रहा है। पिछले दिनों मंदिर में मोहल्ला निवासी,हिंदू जत्थेबंदियों तथा मंदिर श्रद्धालुयों की ओर से आम इजलास मंदिर प्रांगण में लगाया गया था जिसमें कमेटी के कथित प्रधान की 35 सालों से मंदिर के गले का पैसा अपने निजी स्वार्थ के लिएा लगाया जा रहा था मनमानी के कारण कमेटी को भंग करदिया गया । उन्होंने कहा मंदिर में आर्व्जबर तैनात किया जाएबीते कुछ सालों से मंदिर का कोई विकास नहीं हुआश्रद्धालुओं ने मिलकर पाई पाई इकट्ठेकरकेइस मंदिर को विशाल बनाया था कथित प्रधान मंदिर की दुकानों के किराया लोगों से लिया हुआ दानअपने आप पर ही खर्च रहा था वह इसको अपनी निजी जगीर समझ रहा है मोहल्ला निवासी और श्रद्धालु ऐसा कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते है आनंद टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
No comments:
Post a Comment