Monday, December 30, 2019

छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौंक में 2 माघ , 66वां में मूर्ति स्थापना दिवस के संबंध में मंदिर के सरपरस्त ब्रह्मलीन श्री गुरु महाराज सिंदूरा देवी जी मंदिर की सरपरस्ती में मोहल्ला निवासी,हिंदू जत्थेबंदियों तथा मंदिर श्रद्धालुयों की ओर से इस बार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुयो का एक वफद एसडीएम फगवाड़ा को मिला। जिसके संबंध में पिछले सालो की तरह इस साल भी मनाए जा रहे कार्यक्रम रूपरेख संवबंधी अवगत करवाया। तथा फगवाड़ा छिन्नमस्तिका मंदिर में कमेटी भंग होने की सूरत में आर्व्जबर लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। कौंसलर राम पाल उप्प्ल , पूर्व कौंसलर कुसुम शर्मा , मोहल्ला निवासी सुरेंद्र मोहन दुग्गल, शिव उप्पल ने बताया छिन्न मस्तिका मंदिर श्री गुरु महाराज सिंदूरा देवी जी मंदिर की सरपरस्ती में चल रहा है। पिछले दिनों मंदिर में मोहल्ला निवासी,हिंदू जत्थेबंदियों तथा मंदिर श्रद्धालुयों की ओर से आम इजलास मंदिर प्रांगण में लगाया गया था जिसमें कमेटी के कथित प्रधान की 35 सालों से मंदिर के गले का पैसा अपने निजी स्वार्थ के लिएा लगाया जा रहा था मनमानी के कारण कमेटी को भंग करदिया गया । उन्होंने कहा मंदिर में आर्व्जबर तैनात किया जाएबीते कुछ सालों से मंदिर का कोई विकास नहीं हुआश्रद्धालुओं ने मिलकर पाई पाई इकट्ठेकरकेइस मंदिर को विशाल बनाया था कथित प्रधान मंदिर की दुकानों के किराया लोगों से लिया हुआ दानअपने आप पर ही खर्च रहा था वह इसको अपनी निजी जगीर समझ रहा है मोहल्ला निवासी और श्रद्धालु ऐसा कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते है आनंद टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।