Sunday, December 29, 2019

नवांशहर में प्रथम बार प्रज्ञा योगा का सफल आयोजन बच्चों के बौद्धिक विकास में अंतर ज्ञान की अहम भूमिका -विवेक बंसलनवांशहर आर्ट ऑफ लिविंग नवांशहर चैप्टर द्वारा नवांशहर में पहली बार बच्चों के लिए प्रज्ञा योगा का सफल आयोजन किया गया इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर श्री विवेक बंसल , राहुल सिंह एवं मीनाक्षी दीदी विशेष तौर पर पहुंचे । यह कैंप विशेष रूप से 2 दिन रोटरी भवन में चला जिसमें बच्चों को फोकस रहने के कई गुर सिखाए गए ताकि उनके आने वाले जीवन में वह इस फोकस के द्वारा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके इस कोर्स में सहज ज्ञान युक्त प्रतिभाएं आत्मबल दिलचस्प रूप से पाठ्य सामग्री को याद रख पाना खुद के भविष्य के लिए निर्णय लेने की सामर्थ आदि गुर सिखाए गए इस मौके पर विवेक बंसल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जब डिप्रेशन छोटी आयु में ही बच्चों को घेर रहा है ऐसे में बच्चों के बौद्धिक विकास में अंतर ज्ञान की अहम भूमिका है जब बच्चे को अपने अंदर की ऊर्जा का ज्ञान होता है तो बच्चा संपूर्ण तौर पर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है आर्ट ऑफ लिविंग का प्रज्ञा योगा कोर्स बच्चों के अंतर्ज्ञान को उजागर करने हेतु किया जाता है इस मौके पर कोर्स करने आए बच्चों के कई आश्चर्यजनक बदलाव भी देखने को मिले इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के नवांशहर के सदस्य श्री राजन अरोड़ा, श्री मनोज जगपाल ,श्री हतींद्र खन्ना ,श्री विकास जांगड़ा श्री पंकज , श्री शंकर दुग्गल , श्री रमन मल्होत्रा और सभी बच्चों के पेरेंट्स भी उपस्थित थे

1 comment:

  1. Great intitative for Our future. Congratulations All volunteers & parents

    ReplyDelete

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।