नवांशहर में प्रथम बार प्रज्ञा योगा का सफल आयोजन बच्चों के बौद्धिक विकास में अंतर ज्ञान की अहम भूमिका -विवेक बंसलनवांशहर आर्ट ऑफ लिविंग नवांशहर चैप्टर द्वारा नवांशहर में पहली बार बच्चों के लिए प्रज्ञा योगा का सफल आयोजन किया गया इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर श्री विवेक बंसल , राहुल सिंह एवं मीनाक्षी दीदी विशेष तौर पर पहुंचे । यह कैंप विशेष रूप से 2 दिन रोटरी भवन में चला जिसमें बच्चों को फोकस रहने के कई गुर सिखाए गए ताकि उनके आने वाले जीवन में वह इस फोकस के द्वारा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके इस कोर्स में सहज ज्ञान युक्त प्रतिभाएं आत्मबल दिलचस्प रूप से पाठ्य सामग्री को याद रख पाना खुद के भविष्य के लिए निर्णय लेने की सामर्थ आदि गुर सिखाए गए इस मौके पर विवेक बंसल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जब डिप्रेशन छोटी आयु में ही बच्चों को घेर रहा है ऐसे में बच्चों के बौद्धिक विकास में अंतर ज्ञान की अहम भूमिका है जब बच्चे को अपने अंदर की ऊर्जा का ज्ञान होता है तो बच्चा संपूर्ण तौर पर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है आर्ट ऑफ लिविंग का प्रज्ञा योगा कोर्स बच्चों के अंतर्ज्ञान को उजागर करने हेतु किया जाता है इस मौके पर कोर्स करने आए बच्चों के कई आश्चर्यजनक बदलाव भी देखने को मिले इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के नवांशहर के सदस्य श्री राजन अरोड़ा, श्री मनोज जगपाल ,श्री हतींद्र खन्ना ,श्री विकास जांगड़ा श्री पंकज , श्री शंकर दुग्गल , श्री रमन मल्होत्रा  और सभी बच्चों के पेरेंट्स भी उपस्थित थे
 
 
          
      
 
 
- 
 
- 
 
- 
 
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी  मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता।  सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे। 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Great intitative for Our future. Congratulations All volunteers & parents
ReplyDelete