Friday, January 3, 2020

*नव वर्ष पर अधिक से अधिक पेड लगाने एवं उनकी सम्भाल करने का करे रेजोल्यूशन: अंकुश निझावन* _श्री कृष्णा ट्यूटोरियल्स के छात्रो को नव वर्ष के उपहार के रूप मे फूलो के पौधे दिये_नए साल पर अपने आपसे कुछ ऐसे प्रॉमिस करने की परंपरा है, जिनके जरिए हम खुदे को बेहतर इंसान बना सकें। साथ ही लाइफ में कुछ नया ऐड कर सकें। आप कोई ऐसा अच्छा और क्रिऐटिव काम करने का वादा खुद से कर सकते हैं, ऐसे ही एक वादे के साथ नव वर्ष की शुरुआत की श्री कृष्णा ट्यूटोरियल्स के छात्रो ने। इंस्टीटयूट के संचालक अंकुश निझावन ने बताया कि नव वर्ष मनाने के महत्व तभी है जब हम नव वर्ष मे कुछ ना कुछ नया करे। इसलिये आज नव वर्ष के उपलक्ष्य मे इन्स्टीट्यूट के सभी छात्रो को नव वर्ष के उपहार स्वरूप फूलों के पौधे दिये गये। उन्होने ये पौधे अपने अपने घरो मे लगाने एवं उनकी सम्भाल करने का प्रण किया।अंकुश निझावन ने बताया कि उनका इस नव वर्ष का रेजोल्यूशन भी अधिक से अधिक पेड लगाना, उनकी सम्भाल करना एवं अधिक से अधिक युवाओ को पौधारोपण के लिए जागरुक करना है ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ हो सके । पिछ्ले तीन सालो से उनकी ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किये जा रहे है जिसमे पौधारोपण मुहिम, जल बचाओ मुहिम एवं एयर पोल्युशन घटाओ मुहिम शामिल है । उन्होने बताया कि वर्ष 2020 मे एक एन जी ओ बनाने का प्रयास भी करेगे जो पर्यावरण संरक्षण का कार्य करेगी जिसमे सभी युवा सद्स्य ही शामिल किये जायेगे।इस मौके पर कुलजीत, परमवीर, सिमरन, प्रिंस, प्रभदीप, हिमांशु ,गौरव जोशी, करन, सुख्प्रीत, हरकित व किरण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।