Tuesday, January 7, 2020

आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रधान कर्ण दीवान और मंडल प्रधान बलवंत सिंघ की अध्यक्षता में जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिस में जागरूकता पोस्टर बाँटे गये। इस मोके पर कर्ण दीवान कहा की सी ए ए को लागू करना देश हित में है।इस से पाकिस्तान , अफ़ग़ानिस्तान , बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यों को हमारे देश में सिर उठाकर जीने का अवसर मिलेगा। जिस से उन की बहन बेटियों की इज़्ज़त की रक्षा हो सकेगी । गांधी जी ने कहा था पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू , सिख , जैन ,बौध, ईसाई और पारसी हर नज़रिया से भारत आ सकते हैं । जो अल्पसंक्यक वहाँ समस्याओं की पीड़ा झेल रहे हैं । उनके लिए सी ए ए किसी वरदान से कम नहीं हैं ! इस मोक्के पर महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष रितु जोशी , नम्रता खन्ना , दिनेश खन्ना , लकी शर्मा , जतिंडेर अब्रोल , गौरव जगपल , मनु शर्मा , रानी , जूली , राजकुमारी , डॉक्टर जगदीश रॉए , मदन , बिनदर , डॉक्टर मुकेश , विजय, हरदीप सिंघ , कृष्णा , माधव , नीतू , रेणु, बब्बू , सोनी , राधा , निशांत

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।