आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रधान कर्ण दीवान और मंडल प्रधान बलवंत सिंघ की अध्यक्षता में जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिस में जागरूकता पोस्टर बाँटे गये। इस मोके पर कर्ण दीवान कहा की सी ए ए को लागू करना देश हित में है।इस से पाकिस्तान , अफ़ग़ानिस्तान , बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यों को हमारे देश में सिर उठाकर जीने का अवसर मिलेगा। जिस से उन की बहन बेटियों की इज़्ज़त की रक्षा हो सकेगी । गांधी जी ने कहा था पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू , सिख , जैन ,बौध, ईसाई और पारसी हर नज़रिया से भारत आ सकते हैं । जो अल्पसंक्यक वहाँ समस्याओं की पीड़ा झेल रहे हैं । उनके लिए सी ए ए किसी वरदान से कम नहीं हैं ! इस मोक्के पर महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष रितु जोशी , नम्रता खन्ना , दिनेश खन्ना , लकी शर्मा , जतिंडेर अब्रोल , गौरव जगपल , मनु शर्मा , रानी , जूली , राजकुमारी , डॉक्टर जगदीश रॉए , मदन , बिनदर , डॉक्टर मुकेश , विजय, हरदीप सिंघ , कृष्णा , माधव , नीतू , रेणु, बब्बू , सोनी , राधा , निशांत
 
 
          
      
 
 
- 
 
- 
 
- 
 
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी  मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता।  सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे। 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment