Monday, January 6, 2020
श्री राम दास सेवा सोसायटी नवांशहर ने जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल, रजाइयां, तलाइयां, जैकेट व कोटियां आदि वितरित करने के लिए समाज भलाई कैंप गुरु अंगद नगर चंडीगढ़ रोड नवांशहर में लगाया गया। इसमें सीजेएम हरप्रीत कौर कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी बतौर मुख्य मेहमान तथा सिविल जज कर्णवीर सिंह विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। सोसायटी ने मेहमानों का बुक्के देकर स्वागत किया। हरप्रीत कौर ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पुण्य करने से सुकून मिलता है। जीवन में सदैव मानव सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। मानव सेवा के लिए मनुष्य को अपनी शांति का उपयोग मानव सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए। जो व्यक्ति मानव सेवा में लीन रहते हैं वह मनुष्य सदैव बुराइयों से दूर रहते हैं। जिस कारण उनको मानव सेवा करने पर अत्यंत खुशी महसूस होती है। इस अवसर पर सोसायटी के मुख्य सुरजीत सिंह और सोसायटी द्वारा किए गए समाज सेवी कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यह समाज सेवी कार्य समूह दानवीरों के सहयोग से निरंतर चलते रहेंगे। प्रबंधक सुखविदर सिंह थांदी की और से सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एडवोकेट मदन गोपाल, बाब निरंग सिंह प्रमुख गुरुद्वारा मंजी साहिब, सुरजीत सिंह,सुखविदर सिंह,उत्तम सिंह सेठी, त्रिलोक सिंह सेठी, जगजीत सिंह,त्रिलोचन सिंह,मक्खन सिंह ग्रेवाल, नरिदर सिंह राठौर, प्रेम सिंह बड़वाल, इंद्रजीत सिंह, शेर सिंह आदि शामिल थेइस दौरान आई डोनेशन सोसायटी,ह्यूमन राइट्स जाग्रति मंच सोसायटी, दोआबा सेवा समिति, उपकार सोसायटी, दोआबा सोशल वेलफेयर सोसायटी, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन आदि के समूह सदस्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
  
No comments:
Post a Comment