फगवाड़ा के घनी आबादी वाले क्षेत्र सर्राफा बाजार में सुनार कारीगर से आधा किलो के करीब सोना लूटने के मामले में फगवाड़ा पुलिस ने आरोपियों के कलर चित्र जारी किए। एसपी फगवाड़ा मनविंदर सिंह ने बताया पुलिस की ओर से पंजाब के सभी थानों में चित्र के पोस्टर बनाकर भेज दिए गए हैं। फगवाड़ा पुलिस इस मामले को हर एंगल से चेक कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना के समय उठाई गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है जारी किए गए कलर चित्रों को के बारे में किसी को भी सूचना मिलती है तो वह पुलिस से संपर्क करें। उसकी सूचना को गुप्त रखा जाएगा
-
-
-
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता। सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment