Saturday, January 11, 2020

*विश्वास सेवा सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय:- अरोड़ा पी पी*_विश्वास सेवा सोसायटी ने किया राशन वितरित_विश्वास सेवा सोसाइटी नवांशहर की ओर से मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन मन्दिर शिव धाम नेहरु गेट मे किया गया जिसमे हेल्पिंग हैंडस नवांशहर से श्री हितेश अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।हितेश अरोडा ने अपने सम्बोधन मे पिछ्ले तीन साल से लगातार किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है तथा सभी शहर वासियो को इस सेवा कार्यो मे सहयोग करना चाहिए।इस मौके पर दोआबा सेवा सोसायटी से श्री रतन जैन, यशपाल सिंह हफिज़वादी एवं उनeके साथी विशेष रूप से शामिल हुए। प्रधान प्रविदर बतरा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा सभी सेवा कार्य मेंबरो के सहयोग से किये जाते है।सोसाइटी द्वारा राशन वितरण, स्कूलो के बच्चों की फीस एवं ड्रेस वितरण समय समय पर किया जाता है।महासचिव प्रदीप आनन्द एवं कैशियर अंकुश निझावन ने आये हुए सभी गणमान्यो का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रविदर बतरा, प्रदीप आनन्द,अंकुश निझावन,कमलजीत चांदला,चमनलाल सैनी, पंकज अहुजा, प्रदीप जोशी, अखिल शर्मा, प्रदीप ढींगरा, मनीष खोसला,रतन जैन, अशोक शर्मा, हुसन लाल,सुरेश कुमार, यशपाल सिह , बृज लाल, संदीप, पंकज बावा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।