*विश्वास सेवा सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय:- अरोड़ा पी पी*_विश्वास सेवा सोसायटी ने किया राशन वितरित_विश्वास सेवा सोसाइटी नवांशहर की ओर से मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन मन्दिर शिव धाम नेहरु गेट मे किया गया जिसमे हेल्पिंग हैंडस  नवांशहर से    श्री हितेश अरोड़ा  मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।हितेश अरोडा ने अपने सम्बोधन मे पिछ्ले तीन साल से लगातार किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है तथा सभी शहर वासियो को  इस सेवा कार्यो मे सहयोग करना चाहिए।इस मौके पर दोआबा सेवा सोसायटी से श्री रतन जैन, यशपाल सिंह हफिज़वादी  एवं उनeके साथी विशेष रूप से शामिल हुए। प्रधान प्रविदर बतरा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा सभी सेवा कार्य मेंबरो के सहयोग से किये जाते है।सोसाइटी द्वारा राशन वितरण, स्कूलो के बच्चों की फीस एवं ड्रेस वितरण समय समय पर किया जाता है।महासचिव प्रदीप आनन्द एवं कैशियर अंकुश निझावन ने आये हुए सभी गणमान्यो का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रविदर बतरा, प्रदीप आनन्द,अंकुश निझावन,कमलजीत चांदला,चमनलाल सैनी, पंकज अहुजा, प्रदीप जोशी,  अखिल शर्मा, प्रदीप  ढींगरा, मनीष खोसला,रतन जैन,  अशोक शर्मा, हुसन लाल,सुरेश कुमार, यशपाल सिह , बृज लाल, संदीप, पंकज बावा उपस्थित रहे।
 
 
          
      
 
 
- 
 
- 
 
- 
 
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी  मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता।  सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे। 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment