Saturday, July 4, 2020
नवांशहर(आनंद टीवी)पंजाब सरकार ने कोविड लॉकडाऊन दौरान पैकेज के नाम पर लोगों के साथ किया धोखा-सन्नीस्कूली छात्रों की फीस माफी के लिए अध्यादेश लाए सरकारसरकार राज्य में नशो को दे रही बढ़ावा शहीद भगत सिंह नगर वैश्विक महामरी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के चलते जारी लॉकडाऊन दौरान बिजली बिल, स्कूल फीस माफी तथा बंद वाहनों का रोड़ टैक्स वसूल कर पंजाब सरकार ने आम लोगों से ठगी की है। यूथ आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन के अध्यक्ष तरणदीप सन्नी ने शनिवार को कहा कि लॉकडाऊन दौरान बंद स्कूलों द्वारा छात्रों से फीस वसूली के मामले को सरकार न्यायालय में ठीक ढंग से पेश नही कर पाई जिसके चलते कोर्ट ने स्कूलों को फीस वसूल करने का अधिकार दे दिया और अब सरकार इस फैसले को चुनौती दे रही है जो केवल लोगों की आंखों में धूल झौंकना मात्र है। उन्होने कहा कि अगर सरकार वास्तव में स्कूल फीसें माफ करना चाहती है तो वह इस संबंध में अध्यादेश लाकर लोगों को राहत पहुंचा सकती है। दोआबा प्रधान ने कहा कि लॉकडाऊन दौरान लगभग दो महीनों तक सभी दुकानें बंद रही लेकिन सरकार ने बंद दुकानों और उद्योगों से बिजली बिलों की वसूली की है। बंद पड़े उद्योगों से बिजली बिल के फिक्स चार्ज वसूल कर उद्योगों को राहत पहुंचाने की बजाए उन्हे भारी आर्थिक बोझ तले दबा दिया है। इसके अतिरिक्त वाणिज्यिक वाहनों के रोड़ टैक्स माफ करने के अपने वादे के विपरीत रोड़ टैक्स वसूल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो वाहन दो महीनों से बंद खड़े हैं वो टैक्स कहां से दें। पेट्रोल डीजल के दामों में लगभग दस रूपये की बढ़ौतरी होने से लोग पहले से ही परेशान थे और अब सरकार ने बसों के किराए में बढ़ौतरी कर लोगों की जेब पर डाका डाला है। श्री सन्नी ने कहा कि शराब के ठेकों को लॉकडाऊन से छूट देकर सरकार राज्य में नशे को बढ़ा दे रही है। उन्होने आरोप लगाया कि शराब के ठेकों तथा निजी स्कूलों से कांग्रेस के कुछ नेताओं को सीधे तौर पर हिस्सा मिलता है इसलिए पंजाब सरकार जानबूझ कर स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती । रेलगाड़ियों के निजीकरण संबंधी उन्होने कहा कि निजीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों आपस में मिले हुए हैं। उन्होने कहा कि निजीकरण के मामले पर कांग्रेस अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर रही। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी लाये गए तीन अध्यादेशों से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान प्रदेश है इसलिए पंजाब के किसानों को सबसे अधिक नुकसान होगा। श्री सन्नी ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने बच्चों की स्कूल फीसें, बिजली बिल और रोड़ टैक्स माफ नहीं किए तो आप पार्टी की दोआबा यूथ विंग द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
No comments:
Post a Comment