Thursday, February 25, 2021
तीसरी बस यात्रा श्री वृंदावन धाम 26 फरवरी कोश्री राधा रमण सकीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से तीसरी श्री वृंदावन धाम बस यात्रा 26 तारीख दिन शुक्रवार शाम 5:00 बजे नेहरू गेट शिव धाम मंदिर नवांशहर से फगवाड़ा और नवांशहर के यात्रियों के सहयोग से से जा रही है श्री वृंदावन धाम बस यात्रा का आयोजन धर्म प्रचार एवं सामाजिक सेवा के उद्देश्य से जगमोहन नंदा प्रदीप आनंद विकी दुआ प्रदीप जोशी द्वारा किया गया है 26 फरवरी शाम 5:00 बजे वृंदावन धाम के लिए बस रवाना होगी और वृंदावन पूर्णमासी के दिन बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए जाएंगे भाग्यशाली है वह यात्री जिनको वृंदावन धाम में 27 तारीख को शुरू होने वाले महा कुंभ का स्नान करने का मौका मिलेगा 28 तारीख को मथुरा दर्शन और 1 मार्च को बरसाना धाम के दर्शन के उपरांत 2 तारीख सुबह नवांशहर पहुंचेगी सीनियर प्रधान जगमोहन नंदा जी ने कहा यात्रियों की सुविधा के लिए सुपर डीलक्स बस और डीलक्स कमरों के अलावा रहने और खाने-पीने का उचित प्रबंध किया जाएगा संस्था के महासचिव प्रदीप आनंद ने कहा कि श्री वृंदावन धाम की यात्रा का अवसर उन्हीं को मिलता है जिस पर राधा रानी सरकार की कृपा होती है क्योंकि वृंदावन धाम में सभी देवताओं का वास है राधा रमण सकीर्तन मंडल के जगमोहन नंदा विकी दुआ प्रदीप आनंद प्रदीप जोशी इंद्रजीत लड़ाईया प्रवेश बोहरा राजेश अरोड़ा रितेश बजाज राजेश वोहरा मानिक तनेजा ओम प्रकाश अहूजा के अलावा महिला कीर्तन मंडल की महिलाएं हाजिर हुए
Friday, February 19, 2021
छिन्नमस्तिका मंदिर कटहरा चौक मंदिर के श्रद्धालु चिंतपूर्णी ज्वाला जी बगलामुखी कांगड़ा चामुंडा देवी के दर्शनों के लिए फगवाड़ा से रवाना हुए मां छिन्न मस्तिका मंदिर फगवाड़ा मैं हमेशा ही मेले लगते रहे मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अपने कार्य भक्तों श्रद्धालुओं मोहल्ला वासियों द्वारा हमेशा के लिए करवाती रहे उसका शुकराना करने के लिए महा माई के दरबार गए महामाई सभी की मनोकामना पूर्ण करती है और दुष्टों का नाश करती हैं मां छिन्न मस्तिका का विशाल मंदिर फगवाड़ा में मोहल्ला वासियों महंतों संतो भक्तों ने पाई पाई इकट्ठा करके इस मंदिर को विशाल बनाया है जय मां छिन्नमस्तिका जय मां शीतला
Tuesday, February 16, 2021
छिन्नमस्तिका मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा महामाईकी चांदी की चरण पादुका मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में भेंट की गई श्रद्धालुओं ने कीर्तनकार और कन्याओं का पूजन कर इस उसको मनाया मां छिन्नमस्तिका श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी करती है और दुष्टों का नाश करती है संत महंत श्रद्धालु मोहल्ला वासी हर मंगलवार रात को महामाई की चौकी लगाते हैं और मां इन भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है जय मां छिन्नमस्तिका जय मां शीतला
Friday, February 12, 2021
श्री सतगुरु बाबा लाल दयाल जी के 666 वां जन्म दिवस के संबंध में बैठक13 फरवरी शनिवार को होशियापुर रोड मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा श्री बाबा लाल दयाल जी का जन्म दिवस फगवाड़ा श्री बाबा लाल दयाल सेवक मंडली रजिस् की एक बैठक प्रधान कीमती लाल आनंद की अध्यक्षता में हुई।श्री श्री 1008 वैष्णो अचार्य योगीराज श्री सतगुरु बाबा लाल दयाल जी के 666 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाने के संबंध में विचार चर्चा की गई। प्रधान कीमती लाल आनंद ने जानकारी देते बताया कि योगीराज सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी का जन्म दिवस 13 फरवरी दिन शनिवार को श्री लाल द्वारा मंदिर होशियापुर रोड में मनाया जा रहा है जिस के संबंध में श्री रामायण पाठ जी का भोग 13 फरवरी को सुबह 9:00 बजे और गुरु महिमा संकीर्तन रात को 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक किया जाएगा। श्री सतगुरु बाबा लाल दयाल जी के जन्म दिवस का केक प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। उन्होंने सभी धार्मिक प्रेमी जनता से अपील की है कि धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले।इस मौके पर प्रधान कीमती लाल आनंद ,अमर मल्होत्रा बसंत कोछड़ , सतीश भाटिया, सुरेंद्र विग, जितेंद्र सोनी रमन वधावन, मुकेश वधावन, रमन वधावन त्रिमूर्ति, कीर्ति रानी आनंद, रजिंदर चाना, रवि आनंद, सरबजीत वडेरा, राजू आनंद, अशोक कुकरेजा, चंद्रमोहन कौड़ा,सुषमा सोनी चंद्रप्रभा विनोद बाला मल्होत्रा प्रिया वधावन ,रमा वधावन सुधा वधावन सुनीता शर्मा मीना विग, संतोष भाटिया वंदना भावना व अन्य शामिल थे
Subscribe to:
Comments (Atom)