श्री रुद्रवीर सेवा समिति ने बलवंत खन्ना को सौंपा पंजाब इंचार्ज का पदभार* समाज की एकजुटता के लिए जिला ईकाइयों का गठन शीघ्र फगवाड़ा 2 मई (Anand Tv) श्री रुद्रवीर धार्मिक एवं सामाजिक समिति की ओर से फगवाड़ा के बलवंत खन्ना को समिति का पंजाब इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उन्हें यह जिम्मेवारी श्री रुद्रवीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव त्रिवेदी द्वारा सौंपी गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बलवंत खन्ना ने जहां अपनी नियुक्ति के लिए समिति की राष्ट्रीय लीडरशिप का आभार प्रकट किया वहीं बताया कि श्री रुद्रवीर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा समिति का मुख्य लक्ष्य धर्म और संस्कृति से विमुख हो चुकी पीढ़ी को वापिस पुरातन भारतीय संस्कारों से जोडऩा, सभी नागरिकों में जाति धर्म से ऊपर उठ कर आपसी एकता तथा राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने के साथ ही सदियों से जातियों में विभाजित हिंदू समाज को आपसी मतभेद भुला कर एकजुट करना है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और उसके बाद जिला स्तर पर प्रधानों की नियुक्ति होगी जो जिले के अलावा ब्लाक स्तर पर शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन का विस्तार करेंगे। तस्वीर : बलवंत खन्ना।
-
-
-
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता। सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment