श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल धार्मिक एवं समाजिक संस्था की ओर से श्रीमान मुनि जी के आशीर्वाद से द्वितीय वार्षिक उत्सव 26 सितंबर दिन रविवार को शाम 6:30 बजे श्री गीता भवन मंदिर नवा शहर में मनाया जा रहा है संस्था की ओर से नगर कौंसिल के प्रधान सचिन दीवान को उनके कार्यालय में निमंत्रण दिया गया सकीर्तन मैं राजपुरा से प्रीति पाहुजा किशोरी जी की विशेष कृपा पात्र आ रही हैं संस्था के प्रधान इंद्रजीत लड़ाईया और जगमोहन नंदा ने बताया की आप सभी शहरवासी इस सत्संग को सुनने के लिए परिवार सहित पहुंचे और पुण्य के भागी बने  राजेश अरोड़ा और प्रदीप आनंद ने कहा की धार्मिक कार्य करने से कष्ट मिट जाते हैं और हमारी संस्था निशुल्क कीर्तन करती है अगर आप भी अपने घर में  धार्मिक सत्संग  करवाना चाहते हैं तो आप हमारी संस्था से संपर्क कर सकते हैं प्रदीप जोशी और रितेश बजाज ने कहा कि सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है विकास दुआ जगमोहन नंदा इंद्रजीत लड़ोया राजेश अरोड़ा प्रदीप आनंद प्रदीप जोशी प्रवेश वोहरा राजेश वोहरा रितेश बजाज ओमप्रकाश आहूजा नरेंद्र कालिया और  सदस्य हाजिर हुए
 
 
          
      
 
 
- 
 
- 
 
- 
 
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी  मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता।  सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे। 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment