Tuesday, May 24, 2022
एमईएस बिल्डरां ने भाजपा पंजाब प्रधान से मांगां को लेकरलगाई गुहार, ताकि केन्द्र तक पहुंच सकें उनकी आवाज पठानकोट 24 मेई( दीपक भंडारी):-एमईएस बिल्डर एसोसिएशन (रजि.) के साथ जुड़े समूह सदस्यां के समक्ष कोरोना काल और उसके बाद उपजी महंगाई के चलते आ रही परेशानियां को लेकर आज एक शिष्टमंडल पंजाब भाजपा प्रधान व विधायक पठानकोट अश्विनी शर्मा से मिला। चेयरमैन राकेश अत्री, सचिव विवेक माडिय,पूर्व चेयरमैन लखबीर सिंह, राकेश महाजन, तरूण पाल सिंह शंटी, राजीव पुरी ने संयुक्त रूप में बताया कि कोरोना महामारी की मार से एमईएस ठेकेदार बाहर निकल ही नहीं पाए थे कि अभी कई गुना महंगाई बढ़ जाने से उनके समक्ष काम को लेकर कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं, जिनके निधान के लिए केन्द्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करने की जरूरत है। कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा ने पिछले वर्ष निर्माण क्षेत्र में कई तरह से संकट पैदा कर दिया था, मजदूर वर्ग के साथ ही अन्य संकट था। अब स्टील, सीमेंट, मेटल, पीबीसी, लकड़ी, गैर धातु की वस्तुआें में पहले मुकाबले इतनी बढ़ोतरी हो चुकी है कि जिन ठेकेदारां ने पहले ठेके लिए थे, अब उसमें उनको घाटा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।इन परिस्थितियां से निपटने के लिए वह लोग राहत की गुहार लगा रहे हैं परन्तु उनकी मांगांं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि एसो. की मुख्य तौर पर मांग है कि वह प्रोजेक्ट जिनका चलना व्यवहारिक नहीं है, उनके समापन से पूर्व बंद करन की छूट कांट्रेक्टर को मिले और इस पर कोई दंडात्मक कार्यवाही न हो। वहीं मूल्यबुद्धि से होने वाले नुक्सान की पूर्ति के वर्तमान नियम प्रर्यापत नहीं है, इनकी समीक्षा कर नए नियम बनाए जायं जो तिमाही आधार पर मूल्य वृद्धि को समायोजन कर सकें।मौके पर पंजाब भाजपा प्रधान व विधायक अश्विनी शर्मा ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगां को केन्द्र सरकार तक पहुंचा कर उन्हें हल करवाने की कोशिश की जाएगी। मौके पर उपस्थित समूह सदस्यां ने उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ शेखर शर्मा, पुनीत सिंह, रवि कुमार, कप्तान सिंह, विनोद गुप्ता, अंशु महाजन, तरजिन्द्र सिंह, अमित संगर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
No comments:
Post a Comment