Wednesday, February 26, 2020
श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल की ओर से होली उत्सव 8 मार्च को( विकास दुआ) स्थानीय श्री गीता भवन मंदिर में श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल प्रधान विकास दुआ की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गई इस मीटिंग को संबोधित करते हुए मंडल प्रधान विकास दुआ जी ने बताया इन दिनों श्रीधाम वृंदावन मैं चल रही श्री बांके बिहारी जी राधारमण जी का प्रिय त्योहार होली उत्सव जोकि बसंत पंचमी से लेकर 40 दिन तक अलग अलग स्थानों में श्री धाम वृंदावन में मनाया जाता है इसी त्योहार को लेकर इस बार श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल की ओर से पहला दिव्या होली उत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से श्री गीता भवन मंदिर में 8 मार्च साये 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक मनाया जाएगा मंडल सीनियर प्रधान इंद्रजीत लड़ोइया जी ने बताया कि 9:30 बजे आई हुई संगत के लिए भंडारे की व्यवस्था मंदिर में ही होगी होली उत्सव मैं श्री राधा कृष्ण जी की रास लीला देखने योग्य होगी होली में फूल होली, रंगोली होली , लठमार होली ,और विशेष रूप से ठाकुर जी का फूलडोल देखने योग्य होगा इस होली उत्सव में ठाकुर जी का गुण गान करने के लिए और ठाकुर जी संग होली खेलने के लिए विशेष रूप से किशोरी जी की कृपा पात्र राजमाता जी राजपुरा वाले अपने पूरे परकर सहित राधा कृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगे राधारमण सकीर्तन मंडल की तरफ से सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निवेदन किया जा रहा है सभी परिवार सहित इस होली उत्सव में हिस्सा ले इस मीटिंग में सभी मेंबरों ने होली उत्सव का कार्ड गीता भवन मंदिर श्री राधा कृष्ण जी को संदेशा देने के लिए जारी किया गया विकास दुआ, इंद्रजीत लड़ाईया, प्रवेश वोहरा, राजेश अरोड़ा, प्रदीप जोशी ,ओमप्रकाश आहूजा,राजेश वोहरा, प्रदीप आनंद, मानिक तनेजा ,सुनील जोशी , रितेश बजाज ,मेंबर हाजिर हुए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
  
No comments:
Post a Comment