Wednesday, February 26, 2020

श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल की ओर से होली उत्सव 8 मार्च को( विकास दुआ) स्थानीय श्री गीता भवन मंदिर में श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल प्रधान विकास दुआ की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गई इस मीटिंग को संबोधित करते हुए मंडल प्रधान विकास दुआ जी ने बताया इन दिनों श्रीधाम वृंदावन मैं चल रही श्री बांके बिहारी जी राधारमण जी का प्रिय त्योहार होली उत्सव जोकि बसंत पंचमी से लेकर 40 दिन तक अलग अलग स्थानों में श्री धाम वृंदावन में मनाया जाता है इसी त्योहार को लेकर इस बार श्री राधा रमण संकीर्तन मंडल की ओर से पहला दिव्या होली उत्सव बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से श्री गीता भवन मंदिर में 8 मार्च साये 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक मनाया जाएगा मंडल सीनियर प्रधान इंद्रजीत लड़ोइया जी ने बताया कि 9:30 बजे आई हुई संगत के लिए भंडारे की व्यवस्था मंदिर में ही होगी होली उत्सव मैं श्री राधा कृष्ण जी की रास लीला देखने योग्य होगी होली में फूल होली, रंगोली होली , लठमार होली ,और विशेष रूप से ठाकुर जी का फूलडोल देखने योग्य होगा इस होली उत्सव में ठाकुर जी का गुण गान करने के लिए और ठाकुर जी संग होली खेलने के लिए विशेष रूप से किशोरी जी की कृपा पात्र राजमाता जी राजपुरा वाले अपने पूरे परकर सहित राधा कृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगे राधारमण सकीर्तन मंडल की तरफ से सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निवेदन किया जा रहा है सभी परिवार सहित इस होली उत्सव में हिस्सा ले इस मीटिंग में सभी मेंबरों ने होली उत्सव का कार्ड गीता भवन मंदिर श्री राधा कृष्ण जी को संदेशा देने के लिए जारी किया गया विकास दुआ, इंद्रजीत लड़ाईया, प्रवेश वोहरा, राजेश अरोड़ा, प्रदीप जोशी ,ओमप्रकाश आहूजा,राजेश वोहरा, प्रदीप आनंद, मानिक तनेजा ,सुनील जोशी , रितेश बजाज ,मेंबर हाजिर हुए

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।