Thursday, April 23, 2020
लॉकडाउन के कारण फंसे लोग जल्द वापिस घर लाए जाएंगे: तिवारीसम्बंधित सरकारों के पास उठा रहे हैं मामला नवांशहर/बलाचौर, 23 अप्रैल: श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते देश के दूसरे राज्यों में फंसे हल्के के लोगों का मामला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित सम्बंधित राज्यों की सरकारों के समक्ष उठा रहे हैं। तिवारी ने भरोसा दिया है कि इन्हें जल्द से जल्द वापिस अपने घरों को लाया जाएगा।सांसद तिवारी ने कहा कि उन्हें बलाचौर से विधायक दर्शन लाल मंगूपुर से उनके विधानसभा हल्के के कई लोगों के महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात में फंसे होने बारे जानकारी मिली है। इसी तरह, गढ़शंकर से पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने भी उनके हल्के में पड़ते गांव सैला खुर्द सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों के भी लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे होने बारे बताया है। जबकि कई अन्य जनप्रतिनिधियों और पार्टी वर्करों सहित क्षेत्र के लोगों से भी उन्हें सूचनाएं मिल रही हैं।उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गम्भीर है, जिसे वह पंजाब के मुख्यमंत्री सहित सम्बंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व केंद्र सरकार के पास उठा रहे हैं, ताकि लॉकडॉन के चलते देश के अन्य अलग-अलग क्षेत्रों में फंसकर भारी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को जल्द से जल्द अपने घरों को वापिस लाया जा सके।
Monday, April 20, 2020
आर्ट ऑफ लिविंग नवंशाहर द्वारा दशमेश नगर में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गयाजिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करने के बाद आर्ट आफ लिविंग द्वारा दशमेश नगर में प्रवासी मजदूरों को और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया 10 दिनों का राशन जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किट के मुताबिक ही तैयार किया गया इसके अलावा सभी को अलग से हाथ धोने वाला साबुन और बढ़िया क्वालिटी का फेस मास्क भी दिया गया इस मौके पर समाजिक दूरी को बनाते हुए सभी को चिन्हित स्थानों पर ही खड़ा करके राशन वितरित किया गया । गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा से जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता जिला प्रशासन के साथ मिलकर राशन वितरित करते आ रहे हैं। इस राशन का वितरण हेल्पिंग हैंड पंजाब पुलिस नवांशहर के नोडल ऑफिसर डीएसपी श्री राजकुमार जी की अध्यक्षता में किया गया डीएसपी सर डीएसपी राजकुमार जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के डीडीसी मेंबर्स और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जो जरूरत का सामान इकट्ठा करके प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैंनोडल ऑफिसर डीएसपी श्री राजकुमार जी ने बताया कि सुखा राशन देने के पीछे प्रशासन का सिर्फ एक ही मतलब है कि लोग अपने घरों में बने रहें और इस महामारी से सामाजिक दूरी बनाते हुए इस लॉक डॉन पीरियड को कामयाब किया जा सके क्योंकि यदि हमारी जान है तभी जहान है। इस मौके पर राजन अरोड़ा जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, डिप्टी कमिश्नर श्री विनय बबलानी ,एसएसपी श्रीमती अलका मीना जी, नोडल ऑफिसर डीएसपी श्री राजकुमार जी ,पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ, सभी क्रोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया जिनकी बदौलत आज हम अपने घर में सुरक्षित हैंइस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजन अरोड़ा , श्री संजीव चोपड़ा, सचिव मनोज जगपाल, स्वयंसेवक राजकुमार और हैप्पी भाटिया जी भी उपस्थित रहे।
नवंशाहर : मोदी के संकल्प पर काम शुरू, नवांशहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दाना मंडी में मजदूरों को निशुल्क मास्क बांटेकोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा हैं, इससे अब तक 15000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में पूर्ण रूप से स्वदेशी कॉटन से तैयार मास्क लोगों में बांटे।कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है और हर कोई अपने मुंह को ढंक कर बाहर निकल रहा है। इस मौके पर शहर के नोडल अफसर डीएसपी राज कुमार ने बताया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे गए मास्क एक अच्छी पहल है, जो लोगों को इस वायरस से बचाने में मदद करेगा और उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में मास्क बनाए जाने की तारीफ की और लोगों में सजगता बनाए रखने पर भी जोर दिया कि वह इस मास्क को घर में धोते रहें।इस मौके पर नवांशहर के पूर्व जिला सेक्रेटरी श्रीमती पूनम मानक ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के आवाहन पर भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों में स्वदेशी मास्क तैयार कर रहे हैं और जरूरतमंदों को जाकर बांट रहे हैं अभी तक तो 250 से ज्यादा जरूरतमंदों को मास्क बांटे जा चुके हैं इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला प्रधान अश्विनी बल्लगण ने भी अपनी बहू एकता की तारीफ की जिन्होंने घर में यह मास्क बनाए हैंइस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती रजनी कंडा ने बताया कि गेहूँ की फसल मंडियों में आ रही है और वहां पर मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे हालात में वहां पर मास्क वितरित करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है।यह मास्क प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किए गए इस मौके पर आशु आंगरा , मोहित जैन दिनेश जैन भारत ज्योति कुंद्रा आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
Wednesday, April 15, 2020
नवांशहर में पर्दे के पीछे के कोरोना वरियर्स ने निभाई अहम भूमिकाअखण्ड सप्लाई लाइन और समर्पित अग्रिम मोर्चे की युद्ध नीति से सरकार और प्रशासन ने कोरोना को मुड़कर देखने को मजबूर कियानवांशहर,16 अप्रैल(विशेष संवाददाता) वैश्विक महामारी रूपी कोरोना युद्ध में देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र,एवं राज्य सरकारों के प्रशासनिक,स्वास्थ्य,सैनिटेशन पुलिस और अन्य अमले के प्रयासों को समाज के विभिन्न वर्गों के कोरोना योद्धाओं ने न केवल जमीनी स्तर पर सेवा के माध्यम से पहुंचाया है अपितु अपने देश-समाज की सुरक्षा का दायित्व संभालते हुए दुनिया को भारत की सामाजिक शक्ति और भक्ति का भी पुनः अहसास कराया है। यही वजह है कि कोरोना संकट में घिरे विश्व के अन्य देशों से तुलनात्मक रूप में कोरोना की शक्ति को क्षीण करके भारत विश्व गुरु के रूप में सुपर और सशक्त विकसित देशों द्वारा स्वीकारा जा रहा है।भारत के ऐसे कोरोना वारियर्स में धार्मिक - आध्यत्मिक संस्थानों से लेकर समाज सेवी, शिक्षा क्षेत्र से लेकर प्रोफशनल्स,मीडिया कर्मी,कारोबारियों से लेकर उद्योग पति और विशेषत इनकी सहयोगी इनकी मूलाधार श्रम शक्ति यानी मजदूर शामिल है। यह स्थिति महानगरों से लेकर नगरों -उपनगरों और गांवों तक में रही है।पंजाब शहीद भगत सिंह नगर(नवांशहर) के सभी कोरोना वॉरियर्स ने अपने नगर के नाम,परंपरा और इतिहास के अनुरूप उक्त भूमिका अदा की। यहाँ अन्य नगरों की भांति ही धार्मिक और सामाजिक संस्थायें जिनमें आर्ट ऑफ लिविंग, श्री गुरु रविदास मंदिर, शनि मंदिर पुरानी दाना मंडी, माता चिंतपूर्णी मंदिर ,राधा स्वामी सत्संग घर ,गुरुद्वारा गुरुनानक नगर चैरिटेबल ट्रस्ट, बहुजन संगठन नवांशहर, स्नेही मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर सहित शहर के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियो ने इस संकट में तमाम पारिवारिक संवेदनाओं और बंदिशों को एक तरफ रखकर देशहित में अपने नगर और सूबे की सुरक्षा और सहयोग के दायित्व को अधिमान दिया। प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन पहले चरण में किया तो वहीं पंजाब में इस लॉक डाउन में कर्फ्यू तक लगाया गया जो अब दूसरे चरण में भी जारी है।यह इसलिए सरकार ने लागू किया ताकि लोगों का आपसी संपर्क टूट सके और सामाजिक दूरी रूपी फिलहाल की दवा कोरोना वायरस के लक्ष्य को छिन भिन्न कर दे। ऐसे में सबसे जरूरी था कि सम्पूर्ण लॉक डाउन बिना अधिक प्रभावित किये ऐसे सक्षम कारोबारियो की जो बड़ी तादाद में पैक्ड राशन सामग्री जरूरतमंदों को पहुंचाने में न केवल राजी हो अपितु समाज के प्रति सेवाभावी भी हो। ऐसा इसलिए भी जरूरी था कि शरुआती चरण में नवांशहर हॉट स्पॉट था और इसके दर्जन भर गांव कोरेनटीन करने की दृष्टि से सील्ड किये गए थे। ऐसे में जहां एक तरफ सारा देश हमारे पुलिसकर्मियों सफाई कर्मचारियों डॉक्टरों के लिए ताली बजाकर फूलों की वर्षा करके उनके सम्मान के लिए खड़ा है जो कि हम सब लोगों के लिए जंग लड़ रहे हैं वहीं नवांशहर में कुछ एक ऐसे चेहरे भी थे जो पर्दे के पीछे रहकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए बिना अपनी जान की परवाह किये तैयार थे। व्यापारिक हितों से ऊपर उठकर प्रशासन को सहयोग देने को सहर्ष तैयार थे। इस सूची में एक शीर्ष नाम सेवी संस्थाओं के सहयोगी और नेतृत्वकारी राजन अरोड़ा का भी था। ए प्लस कंपनी नामक व्यापारिक संस्थान के अगुवा। उन्होंने तुरंत सहयोग की पेशकश को सहमति दी और बिना कोई शर्ते नियम तय किये प्रशासन के आदेशानुसार कार्य शुरू करने से पहले अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अविलंब सैनिटेशन चैम्बर स्थापित करवाये।संकटकाल में उम्दा प्रबंधों के साथ निरंतर अब तक जारी सहयोग बाबत जब श्री राजन अरोड़ा से इस संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि संपूर्ण लॉक डाउन के बाद प्रशासन और नवाशहर की कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने उनसे संपर्क किया गया कि ए प्लस उनको खाने-पीने की महत्वपूर्ण चीजों की किटस बनाकर उपलब्ध करवाए।बकौल राजन अरोड़ा उस वक्त सबको अपनी जान बचाने की चिंता थी कोई भी वर्कर काम पर आने के लिए तैयार नहीं हो रहा था ।उस वक्त हमारी कंपनी ने राष्ट्र धर्म को प्रथम रखते हुए अपने वर्करों को प्रेरित किया कि इस वक्त देश को हमारी जरूरत है सभी प्रकार की औपचारिकताओं को निभाते हुए फैक्ट्री में पैकिंग का काम शुरू किया गया।इसके साथ ही अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और लोगो तक साफ सुथरा राशन जाए इस दृष्टि से सैनिटेशन चैम्बर स्थापित किया गया। राजन अरोड़ा ने बताया कि लॉक डाउन होने के बाद पंजाब के खाद्य मंत्रालय द्वारा राशन एवम दाले फ्री बांटने का जो कार्यक्रम सरकार ने 25 तारीख से शुरू किया था और उनकी कंपनी से भी संपर्क किया गया तथा कंपनी ने सहर्ष इस सेवा को स्वीकार कर लिया। सरकार की जितनी भी रिक्वायरमेंट थी उसको हमने अपने अन्य पूर्व निर्धारित व्यापारिक काम पीछे छोड़ कर इस काम को करने का मोर्चा लगाया। करीब 30000 पैकेट एवरेज प्रतिदिन की पैकिंग का कठिन काम करके पंजाब के विभिन्न शहरों में सप्लाई के लिए प्रशासन और सेवी संस्थाओं।को भेजी गई जो जारी है। कंपनी की इस आपूर्ति प्रक्रिया को कंपनी के पैकिंग जोन में सूबा सरकार के खाद्य सचिव सिन्हा साहब और डायरेक्टर श्रीमती आनंदिता मित्रा आईएएस मॉनिटर कर रहे हैं और प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट भी ले रहे हैं और रोज़ रोज़ इनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं। विदित रहे कि इस फैक्ट्री में यह सारा काम करने के लिए लेबर का अरेंजमेंट करने के लिए और फैक्ट्री को हर सुविधाजनक तरीके से चलाने के लिए लोकल सिविल और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन यानी डिप्टी कमिश्नर श्री विनय बबलानी और एस एस पी साहब श्रीमती अलका मीना जी का बहुत बड़ा सहयोग है लोकल पुलिस के सभी ऑफिसर और वर्कर्स ने भी पूर्ण सहयोग दिया है । इसी के बूते अलग-अलग गांवों से लेबर रूपी कोरोना वारियर इस फैक्ट्री में आकर इस काम को सिरे चढ़ा रहे हैं। यहां पर यह सामाजिक दूरी का तय नियम रखते हुए और सेहत के सारे ही बेसिक प्रिकॉशंस लेते हुए काम कर रहे हैं ।राजन अरोड़ा ने कहा कि हम तो सिर्फ़ साधन मात्र है असली योद्धा तो हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह और उनके सिपहसालार डी. सी. एस एस पी और अन्य तहसील अधिकारी और कर्मचारी तथा हमारे कर्मचारी सहयोगी और वो संस्थाएं जो अग्रिम मोर्चे पर सेवा कर रही हैं, वो हैं। उन्होंने इन सब के प्रति आभार भी व्यक्त किया। सर्वविदित है कि नवांशहर प्रथम चरण में सूबे के अंतरराष्ट्रीय स्तर तक चर्चित हो गया हॉट स्पॉट था जो संयोग से अब नियंत्रण में है। इसकी वजह ऐसे कारोबारी, इनके निष्ठावान कर्मचारी ही है जो पर्दे के पीछे के कोरोना वारियर्स है।युद्ध प्रणाली को जानने वाले समझते है कि वही युद्ध जीता जाता है जिसकी सप्लाई लाइन सशक्त और अखंड हो। इसी नीति से नवांशहर के प्रशासन ने संकट को फिलहाल रोक रखा है।इस संकट में अग्रिम मोर्चे के कोरोना वॉरियर्स में शुमार वैश्विक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व वाली समाजसेवी और आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के स्थानीय शिक्षक मनोज कंडा ने बताया कि पंजाब में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर काम करते हैं और उनको लुधियाना नवाशहर और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में खाना उपलब्ध करवाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भी दिहाडीदार मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाया जाना था ।इसमें ए प्लस कंपनी बड़ी अहम भूमिका अदा करके राष्ट्र का सहयोग कर रही है। र ऐसी परिस्थिति में सरकार और सामाजिक सामाजिक संगठनों की डिमांड कंपनी द्वारा पूरी करना अपने आप में इस कठिन परिस्थिति में बहुत ही सराहनीय कदम हैबंगा कोऑपरेटिव सोसाइटी के सरदार इकबाल सिंह का कहना है कि यह इस कंपनी द्वारा पठलावा और उसके साथ लगते 15 गांव को सील करने के बाद वहां पर फूड सप्लाई को निरंतर बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण कार्य था जिसका सारा श्रेय कंपनी के क्रोना वारियर्स को जाता है ।कंपनी द्वारा सोसाइटी को सारा सामान कंट्रोल रेट पर मुहैया करवाया गया जो कि कंपनी की सामाजिक जिम्मेवारी और संकट काल में व्यापार धर्म को कैसे निभाया जाता है, दर्शाता हैसामाजिक कार्यकर्ता और व्यापार मंडल नवांशहर के सदस्य यशपाल हफ़िज़ाबदी इस बाबत कहते है कि शहर में विभिन्न मंदिरों- गुरुद्वारों, सामाजिक संगठनों द्वारा लंगर और राशन वितरण किया गया ताकि लोग अपने घरों में बने रहे और प्रवासी मजदूरों का पलायन रोका जा सके इसमें नवांशहर क्षेत्र में यह पूर्ति केवल ए प्लस कंपनी द्वारा ही की जा सकती थी क्योंकि परचून की सभी दुकानें लॉक डॉन पीरियड में बन्द थी ।
Thursday, April 2, 2020
नवंशाहर । आर्ट ऑफ लिविंग नवांशहर अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है राशनडेढ़ सौ से अधिक परिवारों की मदद की राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ हर जिले में संक्रमण से बचाने के लिए भी किया जा रहा है प्रचारकरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही पूरी दुनिया वह भारत में इस बार से बचाने के लिए किए गए लॉक डाउन से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी द्वारा हर जरूरतमंद को घरेलू जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन किया जिसके तहत पंजाब में भी बड़ी मात्रा में संस्था की ओर से माननीय मुख्यमंत्री पंजाब जिसे तालमेल करके जरूरतमंद भाई बहनों तक सामग्री वितरण की योजना बनाई गई आर्ट ऑफ लिविंग के प्रांत कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि संस्था की ओर से हर जिले में संक्रमण से बचाने हेतु जागरूकता प्रचार व राहत सामग्री पहुंचाने की सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत बस्तियों में फैक्ट्रियों में रहने वाले लोगों को ट्रेस करके हर भाई-बहन तक खाना व कच्चा राशन भिजवाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सो सके उन्होंने बताया कि परम पूज्य श्री श्री का उद्देश्य मानवता की भलाई के लिए वह हर चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है और आज के इस मुश्किल घड़ी में हर व्यक्ति के साथ सहयोग करेगी संस्था के नवांशहर चैप्टर के डिस्ट्रिक्ट टीचर कोऑर्डिनेटर एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज कंडा ने बताया कि पंजाब के सभी जिलों में अभी तक हर जिले में जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है और भविष्य में भी हर जरूरतमंद की सहायता के लिए संस्था के प्रयास जारी रहेंगे उन्होंने कहा कि इस समय बाहरी दुनिया से भीतर की ओर मुड़ने के लिए अच्छा समय है । उन्होंने अपील की हर जन समाज सेवा के लिए आगे आकर अपना योगदान डालें ताकि वसुदेव कुटुंबकम का संदेश दुनिया को दिया जा सके । उन्होंने बताया कि लोगों को इस माहौल से बाहर लाने के लिए गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा दिन में दो बार ऑनलाइन ध्यान भी करवाया जा रहा है जिससे लोगों में तनाव कम हो रहा है । यह प्रयास भारतीय शिक्षण मंडल ,आर्य समाज नवांशहर, रोटरी क्लब नवांशहर, के साथ मिलकर किया जा रहा है। जिले के मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज कंडा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग अन्य संस्थाओं एवम प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कर रहा है इस कार्य में विनोद भारद्वाज , गुरचरण अरोड़ा ,रमन मल्होत्रा, राजन अरोरा , संजीव दुग्गल ,संजीव चोपड़ा ,मनोज जगपाल, प्रदीप शारदा, प्रदीप भसीन, रोहित मिड्डा, रजिंदर त्रेहान,, विकास जांगड़ा ,राजकुमार , रत्न जैन , पंकज आदि लोगो ने अपनी अहम भूमिका निभाई है । आर्ट ऑफ लिविंग ने शहर में बाकी सभी मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भी प्रशंसा की
Subscribe to:
Comments (Atom)