Monday, April 20, 2020
नवंशाहर : मोदी के संकल्प पर काम शुरू, नवांशहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दाना मंडी में मजदूरों को निशुल्क मास्क बांटेकोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा हैं, इससे अब तक 15000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के कहर को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में पूर्ण रूप से स्वदेशी कॉटन से तैयार मास्क लोगों में बांटे।कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है और हर कोई अपने मुंह को ढंक कर बाहर निकल रहा है। इस मौके पर शहर के नोडल अफसर डीएसपी राज कुमार ने बताया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे गए मास्क एक अच्छी पहल है, जो लोगों को इस वायरस से बचाने में मदद करेगा और उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में मास्क बनाए जाने की तारीफ की और लोगों में सजगता बनाए रखने पर भी जोर दिया कि वह इस मास्क को घर में धोते रहें।इस मौके पर नवांशहर के पूर्व जिला सेक्रेटरी श्रीमती पूनम मानक ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के आवाहन पर भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों में स्वदेशी मास्क तैयार कर रहे हैं और जरूरतमंदों को जाकर बांट रहे हैं अभी तक तो 250 से ज्यादा जरूरतमंदों को मास्क बांटे जा चुके हैं इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला प्रधान अश्विनी बल्लगण ने भी अपनी बहू एकता की तारीफ की जिन्होंने घर में यह मास्क बनाए हैंइस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती रजनी कंडा ने बताया कि गेहूँ की फसल मंडियों में आ रही है और वहां पर मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे हालात में वहां पर मास्क वितरित करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है।यह मास्क प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किए गए इस मौके पर आशु आंगरा , मोहित जैन दिनेश जैन भारत ज्योति कुंद्रा आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
  
No comments:
Post a Comment