Saturday, July 11, 2020
*प्रो. रोबिन ने एस के टी टीम के साथ पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन*_युवाओं को मिशन मे शामिल होकर पौधारोपण करने की अपील_ एस के टी प्लांटेशन टीम की ओर से नवांशहर मे पिछ्ले 3 वर्षो से नवाशहर मे पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।इस वर्ष पौधारोपण अभियान को ओर ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम चलाई गई है जिसमे टीम का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये। इस मुहिम मे शामिल होते हुए प्रोफेसर रोबिन आहुजा जो आर. के. आर्य कालेज के गणित विभाग मे प्रमुख है उन्होने अपना जन्मदिन सुखचैन का पौधा लगाकर मनाया। उन्होने अपने पर्यावरण सन्देश मे कहा कि हम सभी समाज को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, परंतु शुरुआत हमें अपने आप से ही करनी होगी। आगे आने वाले समय में सांस लेने में परेशानी ना हो इसके लिए हम सब को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का प्रयास करना होगा। उन्होने आने वाले वर्षो मे भी अपना जन्मदिन पौधारोपण करके मनाने का संकल्प लिया।टीम के संचालक अंकुश निझावन ने कहा कि युवा वर्ग इस प्रकार के कार्य अपने जीवन में लेकर आए। गांव और शहर में रहने वाले युवक भी अपने विशेष दिन को चुने तथा पौधारोपण करने का नियम जीवन में बनाएं। इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य शहर को हरा भरा बनाना एवं युवाओं को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना है । शहर मे जो भी अपने जन्मदिन या किसी अन्य विशेष दिन पौधारोपण करना चाहता है वो हमारी टीम के किसी भी स्द्सय से सम्पर्क कर सकता है ।इस मौके पर अंकुश निझावन, अखिल शर्मा, परमवीर, राजू शर्मा, अक्षय शर्मा ने पौधो की सम्भाल का संकल्प लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
No comments:
Post a Comment