Monday, August 17, 2020
अचल जैन अलका जैन ने अपने बेटे की प्रथम पुण्यतिथि पर बांटा20 जरूरतमंदों को राशननवांशहर, 17 अगस्त : स्थानीय रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में प्रत्येक माह किए जा रहे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए श्री वर्धमान जैन सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। जैन सेवा संघ के महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज का राशन वितरण श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री अचल जैन एवं श्रीमती अलका जैन ने अपने बेटे वैभव जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर उसकी याद में बांटा वैभव जैन पुणे में जॉब करता था पिछले साल वहीं पर ही मृत्यु हो गई थी सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री पारस जैन एवं दिवंगत वैभव जैन को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर मुख्य मेहमान श्रीमती अलका जैन एवं अचल जैन ने अपने संदेश में कहा कि समाज में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आना सबसे बड़ा महान परोपकारी कार्य है। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के प्रधान मुनीष जैन व महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज 88 वें राशन वितरण समारोह के दौरान 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है। दिवंगत वैभव जैन की याद में उसके परिवार की ओर से कल श्री वर्धमान जैन सेवा संघ एवं आवाज सोसाइटी के मदनलाल एवं हरेंद्र जी के सहयोग से 21 पौधे भी लगाए गए थे इस मौके पर प्रेमलता जैन अचल जैन अलका जैन जैनेंद्र जैन अजीत जैन निशा जैन संदीप जैन प्रिंस जैन प्रधान मुनीष जैन, महासचिव रतन कुमार जैन, सुरेंद्र जैन केके जैन बैजनाथ जैन वीरेंद्र जैन, वरुण जैन, दर्शन कुमार जैन नीलेश जैन अशोक जैन राजीव जैन, आादि मौजूद रहे।फोटो सहित1,2,नवांशहर के जैन स्थानक में राशन वितरण करते हुए मुख्य मेहमान श्रीमती अलका जैन अचल जैन एवं श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के सदस्य जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए।
Friday, August 7, 2020
नवांशहर (Anand Tv )-07.08.2020जहरिली शराब मामले मे नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की कोठी के आगे युवा भाजपा का ज़ोरदार प्रदर्शनकांग्रेस घर-घर नोकरी देने का वादा भूल घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही- अजय कटारिया पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी के दिशा निर्देश पर आज पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप के नेर्तत्व में युवा भाजपा ने नशीली शराब की वजह से 130 मृत्यु मामले मे दोषियों एवं पीड़ित परिवारों द्वारा चार कोंग्रेस विधायकों पर लगाए आरोपो के खिलाफ कांग्रेस सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों की चुपी के खिलाफ पुरे पंजाब के कोंग्रसी विधायको का घेराव किया गया । इस कड़ी में आज स्थानीय विधायक अंगद सिंह के आवास का घेराव युवा भाजपा के जिला प्रधान अजय कटारिया और भाजपा की जिला प्रधान पूनम माणिक के नेर्तत्व में किया गया ।इस प्रदर्शन पर अजय कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के खुद के पास मंत्रालय होने के बावजूद ऐसी घटना होना निदनीय है और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2017 में चुनाव प्रचार के समय पवित्र गुटका साहिब पकड़ कर तख्त श्री दमदमा साहिब की तरफ हाथ कर सौगंध खाकर 4 हफ़्तों में नाश खत्म करने की बात केवल राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के मक़सद से कही थी परंतु आज नशो की वजह से हर रोज़ नौजवानों का मरना व अमृतसर मे एक साथ नशीली शराब की बिक्री के चलते 130 लोगो का जान गवा देना पंजाब सरकार की कारगुज़ारी पर सवालिया निशान लगता है। इस मोके पर जिला प्रधान पूनम माणिक ने कांग्रेस सरकार घर-घर नोकरी देने का वादा भूल कर घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही है ।क्युंकी क्रोना महामारी के कारण जब देश मे लौकडाऊन लागू रहा तब पंजाब सरकार को शराब के ठेके खोलने की जल्दी थी।उसी समय के दौरान पंजाब में शराब से आने वाले टैक्स का करोड़ो का घोटाला भी हुआ। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रितपाल बजाज ने कहा पंजाब में कांग्रेस के नेताओं तथा अफसरशाही की मिलीभगत से शराब माफिया लगातार पनप रहा है इस लोक डाउन के दौरान ही पंजाब में नकली शराब बनाने की फैक्टरियां पकड़ी गयी हैं कांग्रेसी विधायकों के दबाव में जांच आगे नहीं बढ़ रही है जिससे सरकार की मंशा स्पष्ट नजर आती है अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं तथा कीमती जाने जा रही पंजाब के काग्रेस के बड़े नेता तथा सांसद भी लगातार पंजाब सरकार के मंत्रियों विधायकों तथा अफसरों पर उंगली उठा रहे हैं इन हालातों में पंजाब सरकार पर से जनता का विश्वास उठ गया है । इस मोके पर नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर , विधायक अंगद सिंह के ओ.एस. डी. एवं नवांशहर के तहसील दार को माननीय राजपाल के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया इस रोष प्रदर्शन मे अश्वनी बल्लगन ,प्रितपाल बजाज , करण लड़ोइया ,शाम सुन्दर जाडला , , हिम्मत तेजपाल , संजीव राणा, सुरिंदर बगानिया , विजय भाटिया , अनिल धाम , लकी शर्मा , करण दीवान , धीरज सहजपाल , जीवन कुमार , मोहन , अनिकेत , राजीव , विशाल , रविश दत्ता , विक्रम , रिंकू , सोनू , अनिल , हर्ष , गौरव , राकेश सिंह , सिकंदर राणा , राजेश राणा , लखविंदर सिंह , जतिंदर , परषोतम , विकास , सतीश , नमन जैन , प्रीत बेदी , राज कुमार , राजीव शर्मा , राकेश शर्मा , सोनू , अनिल , राम जी , गौरव जांगड़ा , अनिल जांगड़ा , आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Comments (Atom)