Friday, August 7, 2020

नवांशहर (Anand Tv )-07.08.2020जहरिली शराब मामले मे नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की कोठी के आगे युवा भाजपा का ज़ोरदार प्रदर्शनकांग्रेस घर-घर नोकरी देने का वादा भूल घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही- अजय कटारिया पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी के दिशा निर्देश पर आज पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप के नेर्तत्व में युवा भाजपा ने नशीली शराब की वजह से 130 मृत्यु मामले मे दोषियों एवं पीड़ित परिवारों द्वारा चार कोंग्रेस विधायकों पर लगाए आरोपो के खिलाफ कांग्रेस सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों की चुपी के खिलाफ पुरे पंजाब के कोंग्रसी विधायको का घेराव किया गया । इस कड़ी में आज स्थानीय विधायक अंगद सिंह के आवास का घेराव युवा भाजपा के जिला प्रधान अजय कटारिया और भाजपा की जिला प्रधान पूनम माणिक के नेर्तत्व में किया गया ।इस प्रदर्शन पर अजय कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के खुद के पास मंत्रालय होने के बावजूद ऐसी घटना होना निदनीय है और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2017 में चुनाव प्रचार के समय पवित्र गुटका साहिब पकड़ कर तख्त श्री दमदमा साहिब की तरफ हाथ कर सौगंध खाकर 4 हफ़्तों में नाश खत्म करने की बात केवल राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के मक़सद से कही थी परंतु आज नशो की वजह से हर रोज़ नौजवानों का मरना व अमृतसर मे एक साथ नशीली शराब की बिक्री के चलते 130 लोगो का जान गवा देना पंजाब सरकार की कारगुज़ारी पर सवालिया निशान लगता है। इस मोके पर जिला प्रधान पूनम माणिक ने कांग्रेस सरकार घर-घर नोकरी देने का वादा भूल कर घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही है ।क्युंकी क्रोना महामारी के कारण जब देश मे लौकडाऊन लागू रहा तब पंजाब सरकार को शराब के ठेके खोलने की जल्दी थी।उसी समय के दौरान पंजाब में शराब से आने वाले टैक्स का करोड़ो का घोटाला भी हुआ। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रितपाल बजाज ने कहा पंजाब में कांग्रेस के नेताओं तथा अफसरशाही की मिलीभगत से शराब माफिया लगातार पनप रहा है इस लोक डाउन के दौरान ही पंजाब में नकली शराब बनाने की फैक्टरियां पकड़ी गयी हैं कांग्रेसी विधायकों के दबाव में जांच आगे नहीं बढ़ रही है जिससे सरकार की मंशा स्पष्ट नजर आती है अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं तथा कीमती जाने जा रही पंजाब के काग्रेस के बड़े नेता तथा सांसद भी लगातार पंजाब सरकार के मंत्रियों विधायकों तथा अफसरों पर उंगली उठा रहे हैं इन हालातों में पंजाब सरकार पर से जनता का विश्वास उठ गया है । इस मोके पर नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर , विधायक अंगद सिंह के ओ.एस. डी. एवं नवांशहर के तहसील दार को माननीय राजपाल के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया इस रोष प्रदर्शन मे अश्वनी बल्लगन ,प्रितपाल बजाज , करण लड़ोइया ,शाम सुन्दर जाडला , , हिम्मत तेजपाल , संजीव राणा, सुरिंदर बगानिया , विजय भाटिया , अनिल धाम , लकी शर्मा , करण दीवान , धीरज सहजपाल , जीवन कुमार , मोहन , अनिकेत , राजीव , विशाल , रविश दत्ता , विक्रम , रिंकू , सोनू , अनिल , हर्ष , गौरव , राकेश सिंह , सिकंदर राणा , राजेश राणा , लखविंदर सिंह , जतिंदर , परषोतम , विकास , सतीश , नमन जैन , प्रीत बेदी , राज कुमार , राजीव शर्मा , राकेश शर्मा , सोनू , अनिल , राम जी , गौरव जांगड़ा , अनिल जांगड़ा , आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।