Monday, August 17, 2020
अचल जैन अलका जैन ने अपने बेटे की प्रथम पुण्यतिथि पर बांटा20 जरूरतमंदों को राशननवांशहर, 17 अगस्त : स्थानीय रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में प्रत्येक माह किए जा रहे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए श्री वर्धमान जैन सेवा संघ द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया। जैन सेवा संघ के महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज का राशन वितरण श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के कोषाध्यक्ष श्री अचल जैन एवं श्रीमती अलका जैन ने अपने बेटे वैभव जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर उसकी याद में बांटा वैभव जैन पुणे में जॉब करता था पिछले साल वहीं पर ही मृत्यु हो गई थी सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय श्री पारस जैन एवं दिवंगत वैभव जैन को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर मुख्य मेहमान श्रीमती अलका जैन एवं अचल जैन ने अपने संदेश में कहा कि समाज में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आना सबसे बड़ा महान परोपकारी कार्य है। श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के प्रधान मुनीष जैन व महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया कि आज 88 वें राशन वितरण समारोह के दौरान 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है। दिवंगत वैभव जैन की याद में उसके परिवार की ओर से कल श्री वर्धमान जैन सेवा संघ एवं आवाज सोसाइटी के मदनलाल एवं हरेंद्र जी के सहयोग से 21 पौधे भी लगाए गए थे इस मौके पर प्रेमलता जैन अचल जैन अलका जैन जैनेंद्र जैन अजीत जैन निशा जैन संदीप जैन प्रिंस जैन प्रधान मुनीष जैन, महासचिव रतन कुमार जैन, सुरेंद्र जैन केके जैन बैजनाथ जैन वीरेंद्र जैन, वरुण जैन, दर्शन कुमार जैन नीलेश जैन अशोक जैन राजीव जैन, आादि मौजूद रहे।फोटो सहित1,2,नवांशहर के जैन स्थानक में राशन वितरण करते हुए मुख्य मेहमान श्रीमती अलका जैन अचल जैन एवं श्री वर्धमान जैन सेवा संघ के सदस्य जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
  
No comments:
Post a Comment