Monday, September 6, 2021
श्री राधा रमण सकीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से छठी उत्सव मनाया गयाश्री राधा रमण सकीर्तन मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से छठी उत्सव मनाया गया इस अवसर पर बंगा रोड सामने शिव सप्ता मंदिर के सामने कॉस्मिक लुक ब्यूटी सलून एवं एकेडमी का उद्घाटन विराग पुरी बाई जी, संत करुणा पुरी बाई जी, श्री संत ऋषि राज जी महाराज जी और माता जी, के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया विशेष मेहमान के तौर पर सचिन दीवान जी प्रधान नगर कौंसिल नवांशहर, इंजीनियर देशराज बांगड़ पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड, सरदार परम सिंह खालसा काउंसिलर, मनोज कंडा, हाजिर हुए सभी आए हुए मेहमानों को सिरोपा डालकर स्वागत किया गयाश्री राधा रमण सकीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया गया और आए हुए लोगों को श्री कृष्ण जी के भजन नरेंद्र कालिया , प्रवेश बोरा, सुरेश गौतम, राजेश अरोड़ा ने भजन गाकर तेरे परा नाल उड़ी जानदे हैं, बनके बिहारी दे दो सहारा, सीता राम सीता राम जपले मना, फगवाड़ा से मां छिन्नमस्तिका मंदिर के भगत श्री बाल किशन आनंद, ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया श्री राधा रमन मेंबरों द्वारा आनंद परिवार को सम्मानित भी किया गया!इस अवसर पर कॉस्मिक लुक की संचालक ज्योति आनंद ,फास्टवे केबल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप आनंद, दविंदर पाल ,आनंद, रविंद्र आनंद बालकिशन ,करणवीर ,वैभव आनंद, आशुतोष, माधव ,मोहित आनंद, जगमोहन नंदा ,प्रदीप जोशी, विकी दुआ ,इंद्रजीत लड़ोया रितेश बजाज ,मप्रकाश अहूजा ,विजय क्वात्रा, सीमा नंदा मधु जोशी मीनू अरोड़ा ममता दुआ ममता आनंद जीवन आनंद रश्मि हिना कशिश आध हाजिर हुए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
  
  
  
  
No comments:
Post a Comment