Wednesday, May 25, 2022

थाना डमटाल के संघेड पुल के पास चिट्टे व नगदी सहित व्यक्ति गिरफ्तार ढांगूपीर दिनेश पंडित पठानकोट 25 मई डी के भंडारी ,अनिल कुमार:- पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव संघेड में पुलिस व जिला नारोकोटिक सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार एक एक घर पर दबिश दी गई जब घर पर की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने चिट्ठा बरामद किया । पुलिस व नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संघेड पुल के पास एक घर पर तलाशी के दौरान 12.34ग्राम चिट्ठा व 12500 भारतीय मुद्रा पकड़ने में सफलता प्राप्त की पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान अर्पण लोधी पुत्र नरेश कुमार निवासी नई बस्ती अबंखा तहसील दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया और उसके खिलाफ थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।मामला दर्ज होने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की है।

पठानकोट डाक्टर केडी आई अस्पताल मे लगा आखो का कैंप । पठानकोट 25 मई डी के भंडारी:- लायंस क्लब पठानकोट स्टार की ओर से डॉ. केडी आई अस्पताल में प्रधान डॉ. दीपक शर्मा के नेतृत्व में नेत्र रोग जांच कैंप लगाया गया। जिसमें बढ़ोई ओल्ड एज होम के बुजूर्गों की आखों की निशुल्क जांच की गई। अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा और जोन चेयरमैन रणबीर सिंह ने बताया कि लांयस क्लब पठानकोट स्टार के सदस्य हमेशा समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग देते आए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त बुजूर्गों को दवाई और चश्मे भी क्लब द्वारा भेंट किए जाएंगे और जिन बुजूर्गों की आंखों के ऑपरेशन होंगे उसका खर्च भी लांयस क्लब पठानकोट की उठाएगी। डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि भविष्य में लायंस क्लब पठानकोट स्टार के सदस्य ऐसे प्रकल्पों के माध्यम से समाजसेवा में तत्पर रहेंगे। वहीं, डॉ. केडी सिंह ने कहा कि वह भविष्य में भी लांयस क्लब पठानकोट स्टार के प्रकल्पों में सहयोग देते रहेंगे। इस मौके पर इस मौके पर उपाध्यक्ष अरूण जोली, महासचिव सुनील शास्त्री, कोषाध्यक्ष परमपाल काहलों, पीआरओ इंदरजोत सिंह, अमनदीप सैनी, राजकुमार शर्मा और सचिन उपस्थित रहे।

🙏माता भद्रकाली जयंती के संबंध में छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौंक में माता की चौकी🙏श्री छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौक में श्री छिन्नमस्तिका दुर्गा भजन मंडली, मोहल्ला निवासी, सेवादार तथा धार्मिक जत्थेबंदियों की ओर से माता भद्रकाली जयंती के संबंध में 26 मई दिन वीरवार को रात 8:30 बजे से मैया की इच्छा तक माता की लगाई जा रही है सभी धर्म प्रेमी जनता से अपील की जाती है। माता भद्रकाली के जयंती पर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्री छिन्नमस्तिका मंदिर कटैहरा चौक में पहुंचे ।जय माता दी। दुष्टों का नाश करने वाली माता तेरी सदा ही जय

Tuesday, May 24, 2022

11 हजार की राशि लायंस क्लब पठानकोट ने समाज हित के साथ ही देश हित में भी कदम आगे बढ़ाते हुए आज भारत के पडोसी देश श्री लंका को भेजी पठानकोट 24 मेई (दीपक भंडारी ):-पठानकोट अध्यक्ष राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में पड़ोसी देश श्री लंका के लिए मानवीय सहायता हेतु श्री लंका राहत कोष के लिए 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी।इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधान राजीव खोसला, सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेन्द्र महाजन ने संयुक्त रूप में बताया कि मौजूदा समय में पड़ोसी देश श्री लंका में जो हालात पनपे हैं, वह चिंता की बात है। अन्य देशवासियां की तरह उनकी क्लब ने भी आगे आकर श्री लंका राहत कोष में सहायता देने का फैसला किया, जोकि समूह सदस्यां विशेषकर लायन विजय पासी के नेतृत्व में संभव हो सका। मौके पर डाक्टर एमएल अत्री तथा संजीव गुप्ता के साथ ही अवतार अबरोल ने कहा कि श्री लंका में जो हालात पनपे हैं, ऐसे हालात हमारे देश में न हो इसके लिए फ्री में चीजें बांटना देश की राजनीतिक पार्टियां तुरंत बंद करें। उन्हांने कहा कि केवल शिक्षा के साथ ही सेहत देश में फ्री होनी चाहिए, अन्य कोई भी चीज नहीं। मौके पर उपस्थित समूह सदस्यां विशेषकर हैप्पी सीसे स्कूल के प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा ने लायंस क्लब पठानकोट के प्रयासां की प्रशंसा की। इस अवसर पर पीआरओ नरेंद्र महाजन, विजय पासी, संजीव गुप्ता,अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह, डा.एम.एल अत्री, राकेश अग्रवाल, पंकज मेहता आदि उपस्थित थे।

एमईएस बिल्डरां ने भाजपा पंजाब प्रधान से मांगां को लेकरलगाई गुहार, ताकि केन्द्र तक पहुंच सकें उनकी आवाज पठानकोट 24 मेई( दीपक भंडारी):-एमईएस बिल्डर एसोसिएशन (रजि.) के साथ जुड़े समूह सदस्यां के समक्ष कोरोना काल और उसके बाद उपजी महंगाई के चलते आ रही परेशानियां को लेकर आज एक शिष्टमंडल पंजाब भाजपा प्रधान व विधायक पठानकोट अश्विनी शर्मा से मिला। चेयरमैन राकेश अत्री, सचिव विवेक माडिय,पूर्व चेयरमैन लखबीर सिंह, राकेश महाजन, तरूण पाल सिंह शंटी, राजीव पुरी ने संयुक्त रूप में बताया कि कोरोना महामारी की मार से एमईएस ठेकेदार बाहर निकल ही नहीं पाए थे कि अभी कई गुना महंगाई बढ़ जाने से उनके समक्ष काम को लेकर कई तरह की समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं, जिनके निधान के लिए केन्द्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करने की जरूरत है। कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा ने पिछले वर्ष निर्माण क्षेत्र में कई तरह से संकट पैदा कर दिया था, मजदूर वर्ग के साथ ही अन्य संकट था। अब स्टील, सीमेंट, मेटल, पीबीसी, लकड़ी, गैर धातु की वस्तुआें में पहले मुकाबले इतनी बढ़ोतरी हो चुकी है कि जिन ठेकेदारां ने पहले ठेके लिए थे, अब उसमें उनको घाटा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।इन परिस्थितियां से निपटने के लिए वह लोग राहत की गुहार लगा रहे हैं परन्तु उनकी मांगांं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि एसो. की मुख्य तौर पर मांग है कि वह प्रोजेक्ट जिनका चलना व्यवहारिक नहीं है, उनके समापन से पूर्व बंद करन की छूट कांट्रेक्टर को मिले और इस पर कोई दंडात्मक कार्यवाही न हो। वहीं मूल्यबुद्धि से होने वाले नुक्सान की पूर्ति के वर्तमान नियम प्रर्यापत नहीं है, इनकी समीक्षा कर नए नियम बनाए जायं जो तिमाही आधार पर मूल्य वृद्धि को समायोजन कर सकें।मौके पर पंजाब भाजपा प्रधान व विधायक अश्विनी शर्मा ने शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगां को केन्द्र सरकार तक पहुंचा कर उन्हें हल करवाने की कोशिश की जाएगी। मौके पर उपस्थित समूह सदस्यां ने उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ शेखर शर्मा, पुनीत सिंह, रवि कुमार, कप्तान सिंह, विनोद गुप्ता, अंशु महाजन, तरजिन्द्र सिंह, अमित संगर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।