Wednesday, May 25, 2022

थाना डमटाल के संघेड पुल के पास चिट्टे व नगदी सहित व्यक्ति गिरफ्तार ढांगूपीर दिनेश पंडित पठानकोट 25 मई डी के भंडारी ,अनिल कुमार:- पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव संघेड में पुलिस व जिला नारोकोटिक सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार एक एक घर पर दबिश दी गई जब घर पर की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने चिट्ठा बरामद किया । पुलिस व नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संघेड पुल के पास एक घर पर तलाशी के दौरान 12.34ग्राम चिट्ठा व 12500 भारतीय मुद्रा पकड़ने में सफलता प्राप्त की पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान अर्पण लोधी पुत्र नरेश कुमार निवासी नई बस्ती अबंखा तहसील दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया और उसके खिलाफ थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।मामला दर्ज होने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की है।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।