Friday, June 3, 2022

पठानकोट सकुलर रोड पर स्थित गौशाला को प्रदीप महाजन व आशुतोष महाजन ने गौशाला को दी राशि। पठानकेट 3 जून (दीपक भंडारी):-शहर के सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गौशाला में आज समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टर एमएल अत्री व मनमोहन काला विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस दौरान गौशाला में अवारा गायां के चारे हेतु अपने जन्म दिन पर समाज सेवक प्रदीप महाजन व आशुतोष महाजन की ओर से भेजी की गई 10 हजार रूपये की राशि भेंट की गई। प्रधान विजय पासी ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि गौशाला में शहर की लगभग 350 आवारा गायों को पकड़ कर रखा गया है, यहां पर समिति शहर निवासियां की मदद से उनकी देखभाल कर ही है।डाक्टर एमएल अत्री तथा मनमोहन काला ने प्रदीप महाजन व आशुतोष महाजन की प्रशंसा करते हुए अन्य शहर निवासियां को भी उनका अनुशरण करने की अपील की तथा कहा कि गायां की सेवा बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मौके पर उन्हांने युवा वर्ग को भी गौशाला में कार सेवा के लिए आगे आने की अपील की।मौके पर पंडित ब्रजेश, विजय व नन्नू के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थ।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।