Saturday, June 4, 2022

लायंसं कलब की बैठक पठानकोट के स्थानीय होटल मे हुई। पठानकोट 4 जून दीपक कुमार भंडारी:- लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की ओर से गत रात्रि स्थानीय होटल में जनरल बॉडी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर जिला गवर्नर जी.एस सेठी एवं पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रूउपस्थित हुए। जिनका सदस्यों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा पूरा वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताया, वहीं अध्यक्ष राजीव खोसला ने कहा कि उनके द्वारा पूरी टीम के साथ मिलकर 150 प्रोजेक्ट आयोजित करके जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को सहायता पहुंचाने के साथ-साथ समाज भलाई के विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया गया है। इस बैठक दौरान क्लब के नए अध्यक्ष पद हेतु इलेक्शन चेयरमैन एच.एस मैनी के नेतृत्व में चयन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से राजेश महाजन को वर्ष 2022-23 के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश महाजन गोगी ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए करण कुंद्रा को सचिव, अमित साहनी को कैशियर, मनिन्द्र सिंह बोबी को पीआरओ, रणबीर सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश महाजन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे और मानवता की सेवा के लायंस क्लब के उद्देश्य को पूर्ण करने में अपनी टीम के साथ मिलकर बढ़-चढक़र कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता हेतु कार्य करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर पीडीजी सतीश महेंद्रू ने भी नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक कार्यों में हमेशा उनका साथ देने की बात कही तथा उन्हें लायंस क्लब के सिद्धांतों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर नरेश अरोड़ा, सुदर्शन चोपड़ा, विजय पासी, जनक सिंह, संजीव गुप्ता, अमित पुंज, अजय गुप्ता, अवतार अबरोल, जगजीत सिंह, सी.एस लायलपुरी, त्रिलोक शिंगारी, रोमी वडैहरा, सतीश पासी, शरणजीत सिंह, संदीप कोहली, सुरिंद्र महाजन, विकास अग्रवाल, पंकज मेहता, नरेंद्र गुप्ता, प्रवेश भंडारी, अजय पाल सिंह, राकेश अग्रवाल, रविन्द्र महाजन, विपिन नैयर, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे। ------------------------

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।