पठानकोट मे आटो चालको को टैफिक नियम की जानकारी दी  पठानकोट 4 जून दीपक कुमार भंडारी  :-             शनिवार को सिंबल चौक में ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया। एएसआई प्रदीप कुमार ने ऑटो चालकों को बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों को न बिठाए, सड़क के बीचो-बीच ऑटो रोककर सवारियां न बिठाए ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि ऑटो चलाते समय सभी दस्तावेजों को मुकम्मल करके रखें, ताकि सड़क पर चलते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने बताया कि ऑटो चलाने से पहले वाहनों की अच्छी प्रकार से जांच कर लें, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के दौरान सड़कों के दोनों और लगे साईन बोर्ड का पूरी तरह से पालन करें। इस मौके पर यूनियन के प्रधान अक्षर मल, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, महेंद्र सिंह, मंगल दास, बनवारी लाल, अनिल सिंह, दास मल आदि उपस्थित थे।
 
 
          
      
 
 
- 
 
- 
 
- 
 
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी  मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता।  सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे। 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment