नवंशाहर # शिव भक्त करेंगे 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर 21 Feburary को सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं और समूह नवंशाहर निवासी  मिलकर 108 बार ओम नमः शिवाय का  जाप गीता भवन मंदिर में सुबह 7:30 से 8:00 बजे करेंगे। इस सम्बधी शहर की धर्मिक एवम समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की तरफ से एक मीटिंग की गई जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग से  मनोज कुमार ,रमन मल्होत्रा , शंकर दुग्गल , मनोज जगपाल , भारतीय शिक्षण मंडल  से श्री संजीव दुग्गल ,गोकुल गोधाम  गौशाला से श्री विवेक मारकंडा, धार्मिक उत्सव कमेटी से श्री जे.के दत्ता,  दिव्य ज्योति जागृति संस्थान  से श्रीमती पूनम मानिक  भारत तिब्बत सहयोग मंच से अहिंसा पाठक एवं  रजनी कंडा  आदि ने भाग लिया जिसमे सब ने शहर वासियों से अनुरोध किया  कि आप  अपने सारे कामों से निवृत्त होकर परिवार सहित सुबह पूरे 7:15 पर   गीता भवन मंदिर में पहुंचे और इस जपमाला का लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम सामूहिक तौर पर पहली बार रखा गया है।
 
 
          
      
 
 
- 
 
- 
 
- 
 
लड़के और लड़की में किसी किस्म का पक्षपात ना करके लोहड़ी का सांझा त्यौहार मनाना चाहिए: मनीष तिवारीबलाचौर/नवांशहर, 13 जनवरी: निकटवर्ती गांव मालेवाल में गांव की पंचायत द्वारा लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां गांव की 5 बच्चियों को 5100-5100 रुपये का शगुन दिया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी  मैं कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देशभर में मना कर अपनी खुशी का इजहार किया जाता है। सांसद तिवारी ने बताया कि कई जगहों पर कहा जाता है कि यह त्यौहार सिर्फ लड़कों के लिए मनाया जाता है। लेकिन असल में यह त्यौहार देश की लड़कियों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि पहले अनपढ़ता ज्यादा होती थी और लोग समझ नहीं सके। लेकिन आज के युग में पढ़ा-लिखा समाज होने के चलते लड़कों और लड़कियों में किसी भी किस्म का अंतर नहीं समझा जाता।  सांसद तिवारी ने कहा कि हमें बेटे और बेटी में पक्षपात से ऊपर उठकर लोहड़ी का त्यौहार मनाना चाहिए।इस अवसर पर बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास से काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव मालेवाल के सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनवाया गया है। इसके अलावा, गांव के विकास हेतु 3 लाख रुपए का चेक सांसद मनीष तिवारी और विधायक दर्शन लाल मंगूपुर ने गांव के सरपंच दर्शन लाल को दिया।इस दौरान पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, सरपंच दर्शन लाल, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, संदीप भाटिया, अजय चौधरी, मदन लाल हकला, सुरजीत भूमला, अजीत सिंह रेडियन, तेलू राम कटारिया के अलावा इलाके के लोग भी मौजूद रहे। 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment