Wednesday, February 19, 2020

नवंशाहर # शिव भक्त करेंगे 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप महाशिवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर 21 Feburary को सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं और समूह नवंशाहर निवासी मिलकर 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप गीता भवन मंदिर में सुबह 7:30 से 8:00 बजे करेंगे। इस सम्बधी शहर की धर्मिक एवम समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की तरफ से एक मीटिंग की गई जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग से मनोज कुमार ,रमन मल्होत्रा , शंकर दुग्गल , मनोज जगपाल , भारतीय शिक्षण मंडल से श्री संजीव दुग्गल ,गोकुल गोधाम गौशाला से श्री विवेक मारकंडा, धार्मिक उत्सव कमेटी से श्री जे.के दत्ता, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से श्रीमती पूनम मानिक भारत तिब्बत सहयोग मंच से अहिंसा पाठक एवं रजनी कंडा आदि ने भाग लिया जिसमे सब ने शहर वासियों से अनुरोध किया कि आप अपने सारे कामों से निवृत्त होकर परिवार सहित सुबह पूरे 7:15 पर गीता भवन मंदिर में पहुंचे और इस जपमाला का लाभ उठाएं। यह कार्यक्रम सामूहिक तौर पर पहली बार रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।