Thursday, July 16, 2020
Saturday, July 11, 2020
*प्रो. रोबिन ने एस के टी टीम के साथ पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन*_युवाओं को मिशन मे शामिल होकर पौधारोपण करने की अपील_ एस के टी प्लांटेशन टीम की ओर से नवांशहर मे पिछ्ले 3 वर्षो से नवाशहर मे पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।इस वर्ष पौधारोपण अभियान को ओर ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम चलाई गई है जिसमे टीम का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये। इस मुहिम मे शामिल होते हुए प्रोफेसर रोबिन आहुजा जो आर. के. आर्य कालेज के गणित विभाग मे प्रमुख है उन्होने अपना जन्मदिन सुखचैन का पौधा लगाकर मनाया। उन्होने अपने पर्यावरण सन्देश मे कहा कि हम सभी समाज को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, परंतु शुरुआत हमें अपने आप से ही करनी होगी। आगे आने वाले समय में सांस लेने में परेशानी ना हो इसके लिए हम सब को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का प्रयास करना होगा। उन्होने आने वाले वर्षो मे भी अपना जन्मदिन पौधारोपण करके मनाने का संकल्प लिया।टीम के संचालक अंकुश निझावन ने कहा कि युवा वर्ग इस प्रकार के कार्य अपने जीवन में लेकर आए। गांव और शहर में रहने वाले युवक भी अपने विशेष दिन को चुने तथा पौधारोपण करने का नियम जीवन में बनाएं। इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य शहर को हरा भरा बनाना एवं युवाओं को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना है । शहर मे जो भी अपने जन्मदिन या किसी अन्य विशेष दिन पौधारोपण करना चाहता है वो हमारी टीम के किसी भी स्द्सय से सम्पर्क कर सकता है ।इस मौके पर अंकुश निझावन, अखिल शर्मा, परमवीर, राजू शर्मा, अक्षय शर्मा ने पौधो की सम्भाल का संकल्प लिया।
Friday, July 10, 2020
नवांशहर ( आनंद टीवी)जिला शहीद भगत सिंह नगर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिएभाजपा जिलाध्यक्ष पूनम माणिक प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं जोनल प्रभारी डॉ सुभाष शर्मा जी के निर्देशानुसार शुक्रवार को पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई भाजपा की नई कार्यकारिणी में प्रितपाल बजाज और करण लड़ोइया को महामंत्री बनाया गया है हिम्मत तेजपाल बंगा केएमसी, एडवोकेट नारद , वरिंदर सैनी , संजीव जैन , संजीव राणा , सतीश तेजपाल , परमजीत बक्शी , सुरेश अग्निहोत्री को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा जीवन कुमार , भारत ज्योति , किरण ठुकराल , कमल शर्मा , मीना भरद्वाज , नरेश रावल को मंत्री बनाया गया है। अरुण मुरगई को कोषाध्यक्ष तथा अनिल चुग को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है।मनोज कुमार को आईटी विभाग का जिला संयोजक और नवकांत भरोमजारा को प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया है।इस मोके पर जिले के प्रमुख मोर्चो की घोषणा करते हुए पूनम माणिक ने कहा नम्रता खन्ना को महिला मोर्चा , सुरिंदर कुमार बघानिआ को एस सी मोर्चा, विजय भाटिआ को औ बी सी मोर्चा , अजय कटारिया को युवा मोर्चे की जिम्मेवारी दी गयी है उन्होंने ने सभी कार्यकर्ताओं को जिले के विकास में काम करने के लिए अनुग्रह किया सभी नवनियुक्त अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा हम वार्ड स्तर पर काम करके माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे आनंद टीवी की ब्यूरो रिपोर्ट
Tuesday, July 7, 2020
राधारमण सकीर्तन मंडल ने की सामाजिक कार्य की शुरुआतआज श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम (बाई जी की कुटिया) पंडोरा मोहल्ला में महात्मा श्री विचार ब्रम्हानंद जी का निर्वाण दिवस बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सबसे पहले श्री रामायण का भोग डाला गया। उसके बाद पूज्य बाई श्र्री वैराग पूरी ने भजनों ओर सत्संग द्वारा गुरु महिमा का गुणगान किया। राधा रमण सकीर्तन मंडल के सदस्यों ने बाई जी से करोना महामारी के कारण सामाजिक कार्य को शुरू करने का आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने कहा कि यह धर्म के साथ-साथ समाज की सेवा को अति उत्तम माना गया है मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है मंडल के सदस्य प्रथम सामाजिक कार्य को शुरू करने के लिए डिप्टी कमिश्नर शेना अग्रवाल से मिले और सदस्यों द्वारा इस पहले सामाजिक कार्य में पहुंचने का आवेदन किया उन्होंने कहा कि इस करोना महामारी में जरूरतमंदों को सैनिटाइजर साबुन और मास्क देना उचित कार्य है इस विशेष मौके पर श्री राधा रमण के सभी सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने बाई जी आशीर्वाद लिया। प्रधान विकास दुआ ,उपप्रधान जगमोहन नंदा, सीनियर प्रधान इंद्रजीत लड़ोइया प्रदीप आनंद, प्रदीप जोशी, प्रवेश वोहरा, राजेश कुमार, सुनील जोशी, रितिष बजाज, राजेश वोहरा सुरेश गौतम मनीष नंदा मानिक तनेजा नरेंद्र कालिया ओमप्रकाश अहूजा विजय क्वात्राजुगेश कुमार दीपक कौशल आदि हाजिर हुए
Saturday, July 4, 2020
नवांशहर(आनंद टीवी)पंजाब सरकार ने कोविड लॉकडाऊन दौरान पैकेज के नाम पर लोगों के साथ किया धोखा-सन्नीस्कूली छात्रों की फीस माफी के लिए अध्यादेश लाए सरकारसरकार राज्य में नशो को दे रही बढ़ावा शहीद भगत सिंह नगर वैश्विक महामरी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के चलते जारी लॉकडाऊन दौरान बिजली बिल, स्कूल फीस माफी तथा बंद वाहनों का रोड़ टैक्स वसूल कर पंजाब सरकार ने आम लोगों से ठगी की है। यूथ आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन के अध्यक्ष तरणदीप सन्नी ने शनिवार को कहा कि लॉकडाऊन दौरान बंद स्कूलों द्वारा छात्रों से फीस वसूली के मामले को सरकार न्यायालय में ठीक ढंग से पेश नही कर पाई जिसके चलते कोर्ट ने स्कूलों को फीस वसूल करने का अधिकार दे दिया और अब सरकार इस फैसले को चुनौती दे रही है जो केवल लोगों की आंखों में धूल झौंकना मात्र है। उन्होने कहा कि अगर सरकार वास्तव में स्कूल फीसें माफ करना चाहती है तो वह इस संबंध में अध्यादेश लाकर लोगों को राहत पहुंचा सकती है। दोआबा प्रधान ने कहा कि लॉकडाऊन दौरान लगभग दो महीनों तक सभी दुकानें बंद रही लेकिन सरकार ने बंद दुकानों और उद्योगों से बिजली बिलों की वसूली की है। बंद पड़े उद्योगों से बिजली बिल के फिक्स चार्ज वसूल कर उद्योगों को राहत पहुंचाने की बजाए उन्हे भारी आर्थिक बोझ तले दबा दिया है। इसके अतिरिक्त वाणिज्यिक वाहनों के रोड़ टैक्स माफ करने के अपने वादे के विपरीत रोड़ टैक्स वसूल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो वाहन दो महीनों से बंद खड़े हैं वो टैक्स कहां से दें। पेट्रोल डीजल के दामों में लगभग दस रूपये की बढ़ौतरी होने से लोग पहले से ही परेशान थे और अब सरकार ने बसों के किराए में बढ़ौतरी कर लोगों की जेब पर डाका डाला है। श्री सन्नी ने कहा कि शराब के ठेकों को लॉकडाऊन से छूट देकर सरकार राज्य में नशे को बढ़ा दे रही है। उन्होने आरोप लगाया कि शराब के ठेकों तथा निजी स्कूलों से कांग्रेस के कुछ नेताओं को सीधे तौर पर हिस्सा मिलता है इसलिए पंजाब सरकार जानबूझ कर स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती । रेलगाड़ियों के निजीकरण संबंधी उन्होने कहा कि निजीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों आपस में मिले हुए हैं। उन्होने कहा कि निजीकरण के मामले पर कांग्रेस अपना पक्ष स्पष्ट नहीं कर रही। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी लाये गए तीन अध्यादेशों से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान प्रदेश है इसलिए पंजाब के किसानों को सबसे अधिक नुकसान होगा। श्री सन्नी ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने बच्चों की स्कूल फीसें, बिजली बिल और रोड़ टैक्स माफ नहीं किए तो आप पार्टी की दोआबा यूथ विंग द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)