Friday, June 17, 2022

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।

Saturday, June 4, 2022

पठानकोट मे आटो चालको को टैफिक नियम की जानकारी दी पठानकोट 4 जून दीपक कुमार भंडारी :- शनिवार को सिंबल चौक में ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया। एएसआई प्रदीप कुमार ने ऑटो चालकों को बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों को न बिठाए, सड़क के बीचो-बीच ऑटो रोककर सवारियां न बिठाए ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि ऑटो चलाते समय सभी दस्तावेजों को मुकम्मल करके रखें, ताकि सड़क पर चलते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने बताया कि ऑटो चलाने से पहले वाहनों की अच्छी प्रकार से जांच कर लें, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के दौरान सड़कों के दोनों और लगे साईन बोर्ड का पूरी तरह से पालन करें। इस मौके पर यूनियन के प्रधान अक्षर मल, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, महेंद्र सिंह, मंगल दास, बनवारी लाल, अनिल सिंह, दास मल आदि उपस्थित थे।

लायंसं कलब की बैठक पठानकोट के स्थानीय होटल मे हुई। पठानकोट 4 जून दीपक कुमार भंडारी:- लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की ओर से गत रात्रि स्थानीय होटल में जनरल बॉडी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर जिला गवर्नर जी.एस सेठी एवं पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रूउपस्थित हुए। जिनका सदस्यों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा पूरा वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताया, वहीं अध्यक्ष राजीव खोसला ने कहा कि उनके द्वारा पूरी टीम के साथ मिलकर 150 प्रोजेक्ट आयोजित करके जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को सहायता पहुंचाने के साथ-साथ समाज भलाई के विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दिया गया है। इस बैठक दौरान क्लब के नए अध्यक्ष पद हेतु इलेक्शन चेयरमैन एच.एस मैनी के नेतृत्व में चयन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से राजेश महाजन को वर्ष 2022-23 के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश महाजन गोगी ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए करण कुंद्रा को सचिव, अमित साहनी को कैशियर, मनिन्द्र सिंह बोबी को पीआरओ, रणबीर सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जिनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश महाजन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे और मानवता की सेवा के लायंस क्लब के उद्देश्य को पूर्ण करने में अपनी टीम के साथ मिलकर बढ़-चढक़र कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता हेतु कार्य करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर पीडीजी सतीश महेंद्रू ने भी नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक कार्यों में हमेशा उनका साथ देने की बात कही तथा उन्हें लायंस क्लब के सिद्धांतों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर नरेश अरोड़ा, सुदर्शन चोपड़ा, विजय पासी, जनक सिंह, संजीव गुप्ता, अमित पुंज, अजय गुप्ता, अवतार अबरोल, जगजीत सिंह, सी.एस लायलपुरी, त्रिलोक शिंगारी, रोमी वडैहरा, सतीश पासी, शरणजीत सिंह, संदीप कोहली, सुरिंद्र महाजन, विकास अग्रवाल, पंकज मेहता, नरेंद्र गुप्ता, प्रवेश भंडारी, अजय पाल सिंह, राकेश अग्रवाल, रविन्द्र महाजन, विपिन नैयर, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे। ------------------------

Friday, June 3, 2022

पठानकोट के सिविल अस्पताल विकास मंच ने लगर लगाया । पठानकोट 3 जून दीपक कुमार भंडारी :- आज पठानकोट विकास मंच द्वारा सिविल अस्पताल में चलाई जा रही सस्ती रसोई मे फ़्री लंगर सेवा का आयोजन किया गया जिसे शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी व समाज सेवक उमेश कोहली ने अपनी दिवंगत पुज्यनीय माताश्री लीला देवी कोहली की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया. इस अवसर पर मंच के चेयरमैन नरिन्द्र काला ने कहा कि अपने प्रियजनो की याद मे इस प्रकार गरीब मरिजो को फ़्री खाना खिलाना एक पुण्य का कार्य है जिससे हमारे पुर्वज प्रसन्न होते है और परिवार को अपना आशिर्वाद देते है. ऐसे नेक कार्य को हर परिवार को अवश्य करना चाहिए. इस अवसर पर मंच के उप चेयरमैन आदेश स्याल, वरिन्द्र सागर, ओम प्रकाश शर्मा, अर्जुन कुमार, राम लुभाया कुशल कुमार, सुभाष महाजन, राजिन्द्र शर्मा, गगन शर्मा ,राहुल तुली आदि उपस्थित थे

पठानकोट मे आज टैफिक एजुकेशन की तरफ से जालंधर व डालौजी बाईपास रोड पर सेमीनार लगाया । पठानकोट 3 जून दीपक भंडारी :- ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ सेजेसीबी सुमित अर्थमूवर्स जालंधर-डलहौजी बाईपास रोड पर ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया जिसमें ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी विशेष रूप से पहुंचे और इन्होंने वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए ट्रैफिक नियमों के फायदे बताए प्रदीप कुमार ने कहा कि जो कर्मचारी दो पहिया वाहन पर आते हैं वह हेलमेट और चार पहिया वाहन पर आने वाले चालक ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट जरूर पहने ड्राइविंग के दौरान नशे का सेवन ना करें और ओवर स्पीड ड्राइविंग ना करें ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है वही, ड्राइविंग के दौरान वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज हमेशा साथ रखें इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने उन्हें चालान होने की सूरत में होने वाले भारी जुर्माने के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर एएसआई गुरप्रसाद, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, देवेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, गुरदीप सिंह, अंकुश, सनी भगत,  रोहित, अविनाश, मुनीश आदि उपस्थित थे।

पठानकोट सकुलर रोड पर स्थित गौशाला को प्रदीप महाजन व आशुतोष महाजन ने गौशाला को दी राशि। पठानकेट 3 जून (दीपक भंडारी):-शहर के सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गौशाला में आज समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टर एमएल अत्री व मनमोहन काला विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस दौरान गौशाला में अवारा गायां के चारे हेतु अपने जन्म दिन पर समाज सेवक प्रदीप महाजन व आशुतोष महाजन की ओर से भेजी की गई 10 हजार रूपये की राशि भेंट की गई। प्रधान विजय पासी ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि गौशाला में शहर की लगभग 350 आवारा गायों को पकड़ कर रखा गया है, यहां पर समिति शहर निवासियां की मदद से उनकी देखभाल कर ही है।डाक्टर एमएल अत्री तथा मनमोहन काला ने प्रदीप महाजन व आशुतोष महाजन की प्रशंसा करते हुए अन्य शहर निवासियां को भी उनका अनुशरण करने की अपील की तथा कहा कि गायां की सेवा बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मौके पर उन्हांने युवा वर्ग को भी गौशाला में कार सेवा के लिए आगे आने की अपील की।मौके पर पंडित ब्रजेश, विजय व नन्नू के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थ।

Wednesday, May 25, 2022

थाना डमटाल के संघेड पुल के पास चिट्टे व नगदी सहित व्यक्ति गिरफ्तार ढांगूपीर दिनेश पंडित पठानकोट 25 मई डी के भंडारी ,अनिल कुमार:- पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव संघेड में पुलिस व जिला नारोकोटिक सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार एक एक घर पर दबिश दी गई जब घर पर की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने चिट्ठा बरामद किया । पुलिस व नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संघेड पुल के पास एक घर पर तलाशी के दौरान 12.34ग्राम चिट्ठा व 12500 भारतीय मुद्रा पकड़ने में सफलता प्राप्त की पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान अर्पण लोधी पुत्र नरेश कुमार निवासी नई बस्ती अबंखा तहसील दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया गया और उसके खिलाफ थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।मामला दर्ज होने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने की है।

संयुक्ता किसान मोर्चा डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपा। पठानकोट 17 जून दीपक भंडारी :- यूनाइटेड किसान मोर्चा पंजाब के निर्णय अनुसार किसान जत्थेबंदियों, जम्हूरी किसान सभा पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब, भारती किसान यूनियन, कुल हिंद किसान सभा सभर, बलवंत घोह, बलदेव राज भोआ श्री मुख्तियार के नेता सिंह, श्री केवल सिंह कांग, श्री सत्य देव सैनी ने आज किसानों की एक सभा का नेतृत्व किया, मोर्चा के निर्णय के अनुसार, उसी क्रम में, जिला पठानकोट के डी सी साहिब के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े पंजाब के 22 किसान संगठनों ने, पंजाब सरकार से किसानों की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए निम्नलिखित मांगों को तुरंत हल करने की मांग की। पंजाब सरकार द्वारा मक्का की खरीद की घोषणा को केंद्र द्वारा निर्धारित एमएसपी के अनुसार खरीद कर मंडियों में लागू किया जाना चाहिए। चारा, चारा प्रति एकड़ की तत्काल खरीद सुनिश्चित करना, 5 क्विंटल कोटा तय करना, चारे की खरीद सुनिश्चित करना और चारे की खरीद सुनिश्चित करना. गन्ना मिल के लिए किसानों को 900 करोड़ रुपये का पिछला ब्याज तत्काल भुगतान किया जाए। पंजाब के सभी इलाकों में सूई, पुलिया और एक्वाडक्ट्स को निकाल कर तुरंत चलाया जाए।